स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 20 Sep 2021 05:04 AM IST
सार
नाइजीरिया के स्ट्राइकर चिसोम एल्विस चिकातरा की हैट्रिक से गोकुलम ने असम राइफल्स को 7-2 और आर्मी रेड ने हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया। आर्मी रेड टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाने वाली सेना की दूसरी टीम है। इससे पहले आर्मी ग्रीम ने भी अंतिम आठ में पहुंच चुकी है।
नाइजीरिया के स्ट्राइकर चिसोम एल्विस चिकातरा की हैट्रिक से गत चैंपियन गोकुलम केरल एफसी और आर्मी रेड ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। गोकुलम ने असम राइफल्स को 7-2 और आर्मी रेड ने हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया। आर्मी रेड टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाने वाली सेना की दूसरी टीम है।
इससे पहले आर्मी ग्रीम ने भी अंतिम आठ में पहुंच चुकी है। असम राइफल्स के खिलाफ गोकुलम की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और टीम मध्यांतर तक 4-1 से आगे थी। चिकातरा ने पहले ही मिनट में गोकुलम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ में बेनेस्टन बेरेटो ने दो गोल दागे जबकि रहीम ओसुमानु ने भी एक गोल किया।
दूसरे हाफ में चिसोम ने दो और गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। स्थानापन्न खिलाड़ी सौरव ने भी 61वें मिनट में गोकुलम के लिए गोल किया। असम राइफल्स की ओर से सोबेम रोजर सिंह और सामुजल राभा ने गोल दागे। दूसरी तरफ आर्मी रेड और हैदराबाद एफसी के बीच मुकाबला करीबी रहा। आर्मी रेड की ओर से लिटन शिल ने दो गोल दागे जबकि हैदराबाद की टीम की ओर से एकमात्र गोल कौस्तव दत्ता ने किया।
विस्तार
नाइजीरिया के स्ट्राइकर चिसोम एल्विस चिकातरा की हैट्रिक से गत चैंपियन गोकुलम केरल एफसी और आर्मी रेड ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। गोकुलम ने असम राइफल्स को 7-2 और आर्मी रेड ने हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया। आर्मी रेड टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाने वाली सेना की दूसरी टीम है।
इससे पहले आर्मी ग्रीम ने भी अंतिम आठ में पहुंच चुकी है। असम राइफल्स के खिलाफ गोकुलम की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और टीम मध्यांतर तक 4-1 से आगे थी। चिकातरा ने पहले ही मिनट में गोकुलम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ में बेनेस्टन बेरेटो ने दो गोल दागे जबकि रहीम ओसुमानु ने भी एक गोल किया।
दूसरे हाफ में चिसोम ने दो और गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। स्थानापन्न खिलाड़ी सौरव ने भी 61वें मिनट में गोकुलम के लिए गोल किया। असम राइफल्स की ओर से सोबेम रोजर सिंह और सामुजल राभा ने गोल दागे। दूसरी तरफ आर्मी रेड और हैदराबाद एफसी के बीच मुकाबला करीबी रहा। आर्मी रेड की ओर से लिटन शिल ने दो गोल दागे जबकि हैदराबाद की टीम की ओर से एकमात्र गोल कौस्तव दत्ता ने किया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Durand cup, Durand cup 2021, Football Hindi News, Football News in Hindi, gokulam kerala vs assam rifles, hyderabad fc, quarter-finals, Sports News in Hindi, striker elvis chikatra, आर्मी रेड, गोकुलम केरल बनाम असम राइफल्स, डूरंड कप, डूरंड कप 2021