टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 23 Nov 2021 09:49 AM IST
सार
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की मासिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है। 19 मिलियन ग्राहकों को खोने के बाद जियो के पास अभी भी 424.83 मिलियन ग्राहक हैं।
रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो फोन नेक्स्ट पेश किया है जिसे लेकर दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। नए फोन से जियो को ग्राहकों को बढ़ने की उम्मीद है लेकिन सितंबर के आंकड़ों को देखें तो मामला गड़बड़ लग रहा है।
सितंबर 2021 रिलायंस जियो के लिए अच्छा नहीं रहा है। सितंबर 2021 में जियो ने 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ ग्राहक खोए हैं, हालांकि इससे जियो की कमर नहीं टूटी है। जियो अभी भी भारत में सबसे अधिक ग्राहक वाली टेलीकॉम कंपनी है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की मासिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है। 19 मिलियन ग्राहकों को खोने के बाद जियो के पास अभी भी 424.83 मिलियन ग्राहक हैं। जियो ने जहां सितंबर में ग्राहक खोए हैं, वहीं Airtel ने 0.27 मिलियन यानी 2.7 लाख ग्राहक जोड़े हैं।
वोडाफोन आइडिया को भी सितंबर में नुकसान हुआ है। 1.07 मिलियन यानी 10.7 लोगों ने Vi का साथ छोड़ा है। अब वोडाफोन आइडिया का सब्सक्राइबर बेस 269.99 मिलियन यानी 26.999 करोड़ रह गया है। सितंबर 2021 में Jio ने भले ही ग्राहक खोए हैं लेकिन उसका एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ा है। जून तिमाही में जियो का ARPU 138 रुपये था जो कि अब 144 रुपये हो गया है।
सितंबर में Airtel के सब्सक्राइबर्स की संख्या 29.85 फीसदी से 30.4 फीसदी पहुंची है, जबकि वोडाफोन आइडिया के मामले में यह आंकड़ा 22.84 फीसदी से 23.15 फीसदी तक पहुंचा है और जियो का मार्केट शेयर 37.40 फीसदी से 36.43 फीसदी हो गया है।
विस्तार
रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो फोन नेक्स्ट पेश किया है जिसे लेकर दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। नए फोन से जियो को ग्राहकों को बढ़ने की उम्मीद है लेकिन सितंबर के आंकड़ों को देखें तो मामला गड़बड़ लग रहा है।
सितंबर 2021 रिलायंस जियो के लिए अच्छा नहीं रहा है। सितंबर 2021 में जियो ने 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ ग्राहक खोए हैं, हालांकि इससे जियो की कमर नहीं टूटी है। जियो अभी भी भारत में सबसे अधिक ग्राहक वाली टेलीकॉम कंपनी है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की मासिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है। 19 मिलियन ग्राहकों को खोने के बाद जियो के पास अभी भी 424.83 मिलियन ग्राहक हैं। जियो ने जहां सितंबर में ग्राहक खोए हैं, वहीं Airtel ने 0.27 मिलियन यानी 2.7 लाख ग्राहक जोड़े हैं।
वोडाफोन आइडिया को भी सितंबर में नुकसान हुआ है। 1.07 मिलियन यानी 10.7 लोगों ने Vi का साथ छोड़ा है। अब वोडाफोन आइडिया का सब्सक्राइबर बेस 269.99 मिलियन यानी 26.999 करोड़ रह गया है। सितंबर 2021 में Jio ने भले ही ग्राहक खोए हैं लेकिन उसका एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ा है। जून तिमाही में जियो का ARPU 138 रुपये था जो कि अब 144 रुपये हो गया है।
सितंबर में Airtel के सब्सक्राइबर्स की संख्या 29.85 फीसदी से 30.4 फीसदी पहुंची है, जबकि वोडाफोन आइडिया के मामले में यह आंकड़ा 22.84 फीसदी से 23.15 फीसदी तक पहुंचा है और जियो का मार्केट शेयर 37.40 फीसदी से 36.43 फीसदी हो गया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Airtel, airtel subscriber, airtel subscriber base, Jio, jio subscribers, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, tech news, tech news in hindi, Technology News in Hindi, vi, vi subscribers in india, vodafone idea
-
एक और झटका: Vodafone Idea के प्लान भी हुए 25% तक महंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट
-
Apple Watch Series 8: डिजाइन और फीचर्स हुए लीक, जानें भारत में क्या होगी कीमत
-
सुरक्षा में सेंध: GoDaddy के 1.2 मिलियन वर्डप्रेस यूजर्स का डाटा लीक