वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 10 Aug 2021 07:35 AM IST
सार
32वें ओलंपिक खेलों में 339 स्पर्धाओें में 11 हजार से ज्यादा एथलीटों ने लिया भाग
अमेरिका ने 39 स्वर्ण के साथ 113 पदक जीते, चीन 38 स्वर्ण और मेजबान जापान ने 27 स्वर्ण
ख़बर सुनें
विस्तार
व्हाइट हाउस के मुताबिक जो बाइडन ने ओलंपिक खेलों की जापान की सफल मेजबानी पर उनकी सराहना की और सभी एथलीटों के प्रदर्शन की सराहना की साथ ही पैरालंपिक की जापान की मेजबानी के लिए समर्थन की पुष्टि की है।
US President Joe Biden spoke with Japan PM Yoshihide Suga to commend him on Japan’s successful hosting of the summer Olympic Games in Tokyo. Biden applauded the performance of all athletes and affirmed support for Japan’s hosting of the Paralympics: White House
(File pics) pic.twitter.com/8c8kiTSJq0
— ANI (@ANI) August 10, 2021
जापान के पीएम ने सुरक्षित आयोजन के लिए आभार जताया
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी परेशानियों के बावजूद ओलंपिक खेलों का सफल और सुरक्षित आयोजन करने के लिए सोमवार को देशवासियों का आभार व्यक्त किया।
सुगा ने सहयोग और समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘खेल एक साल के लिए स्थगित जरूर किए गए और कड़े दिशानिर्देशों के बीच संपन्न हुए लेकिन मुझे लगता है कि हम मेजबान देश की अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में सक्षम रहे।’ टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया।
खिलाड़ी खेल गांव में ही जैव सुरक्षित वातावरण तक सीमित रहे। उन्हें मैदान पर खेल समाप्त होने के तुरंत बाद मास्क पहनना पड़ रहा था और वे प्रतिस्पर्धाएं समाप्त होने के तुरंत बाद जापान से स्वदेश रवाना हो रहे थे।
इन खेलों से जापान ने अपने दृढ़ संकल्प की भी एक बानगी पेश की और सुगा ने भी देश के लिये रिकॉर्ड 58 पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘कुछ ने पदक जीते और कुछ ने नहीं लेकिन उन सभी के प्रदर्शन से हम आगे बढ़ रहे थे।’ सुगा नागासाकी में अमेरिका के परमाणु बम गिराए जाने की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर ओलंपिक को लेकर बात कर रहे थे।
अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष पर
अमेरिका ने 39 स्वर्ण, 41 रजत और 33 कांस्य पदकों के साथ 113 पदक जीते और शीर्ष पर रहा। चीन 38 स्वर्ण के साथ दूसरे और मेजबान जापान तीसरे स्थान पर रहा। जापान अपने इतिहास के सबसे ज्यादा 27 स्वर्ण पदक जीतने के अलावा कुल सर्वाधिक 58 पदक जीतने में सफल रहा।