एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 28 Jul 2021 12:47 PM IST
शिल्पा शेट्टी, नवजोत सिंह सिद्धू, दृष्टि धामी
– फोटो : Instagram
राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें अपने एप पर रिलीज करने का असर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की प्रोफेशनल जिंदगी पर भी देखने को मिल रहा है। 14 साल बाद बड़े पर्दे पर हंगामा 2 फिल्मों में वापसी करने वाली शिल्पा शेट्टी इस बार दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में नाकामयाब हुईं तो वहीं दूसरी तरफ राज कुंद्रा की गिरफ्तारी और इस पूरी कंट्रोवर्सी के बीच उन्हें टेलीविजन के डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ से जज की कुर्सी से हटा दिया गया है। शिल्पा शेट्टी पिछले तीन साल से इस शो में जज थी, लेकिन राज कुंद्रा मामले के बाद उनका पत्ता इस शो से साफ कर दिया गया।
विवाद की वजह से बाहर हुए ये कलाकार
वैसे शिल्पा इस लिस्ट में अकेली नहीं हैं। कई और भी ऐसे सितारे हैं जिन्हें या तो विवाद या फिर ट्रोलिंग के चलते रातों-रात शो से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह किसी और ने ले ली। विवादों के बाद सिर्फ रिएलिटी शो के जज को ही अपनी कुर्सी नहीं छोडनी पड़ी, बल्कि प्रतियोगियों से लेकर मेजबान तक कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें शो से निकाल दिया गया। चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।