स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 01 Dec 2021 05:34 AM IST
सार
बेल्जियम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल लखनऊ में 2016 में खेले गए फाइनल का दोहराव होगा जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
ख़बर सुनें
विस्तार
खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को पहले मैच में फ्रांस ने 5-4 से हराकर उलटफेर कर दिया था। इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करते हुए कनाडा को 13-1 और पोलैंड को 8-2 से हराकर पूल बी में दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरी बार खिताब जीतने के लिए भारत को अब हर मैच में उम्दा प्रदर्शन करना होगा।
बेल्जियम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल लखनऊ में 2016 में खेले गए फाइनल का दोहराव होगा जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला बराबरी का होगा और मौकों को भुनाने में कामयाब रहने वाली टीम ही जीतेगी। भारत के पास उत्तम , अरिजीत, सुदीप और मनिंदर सिंह जैसे स्ट्राइकर हैं।
उत्तम और मनिंदर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पेनल्टी कॉर्नर में अनेक विकल्प होने का भी भारत को फायदा है। उपकप्तान संजय , अरिजीत, शारदानंद और अभिषेक लाकड़ा ने गोल किए हैं।
रक्षण पर देना होगा खास जोर
उप कप्तान संजय कुमार ने फ्रांस और कनाडा के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाई। अरिजीत सिंह हुंडल ने भी पोलैंड के खिलाफ तीन गोल किए। मिडफील्ड में कप्तान विवेक सागर प्रसाद हैं जो टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा थे। डिफेंस को इस मैच में काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि बेल्जियम टीम का आक्रमण काफी मजबूत है।
खिलाड़ियों ने बेल्जियम का प्रदर्शन देखा है और वे आत्मविश्वास से भरे हैं । उम्मीद है कि हम जीतेंगे। – रीड, कोच भारत
भारत के पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ बहुत अच्छे हैं । संजय, हुंडल और तिवारी ने शानदार प्रदर्शन किया है । उन्हें रोकना चुनौती होगा। -बार्ट, कोच बेल्जियम