एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Wed, 23 Jun 2021 08:22 PM IST
फ्लॉप अभिनेता से फिल्म समीक्षक बने कमाल आर खान यानि केआरके पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। वो अक्सर अपने बड़बोले बयानों के चलते बॉलीवुड सितारों से पंगा लेते नजर आ रहे हैं। सलमान खान से शुरू हुई जुबानी जंग मीका तक पहुंची थी और अब केआरके विंदू दारा सिंह से पंगा लेते नजर आ रहे हैं। बता दें कि विंदू दारा सिंह ने केआरके पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो फेक रिव्यूज के पैसे लेते हैं। उनका कहना था कि केआरके केवल उन्हीं फिल्मों की सकारात्मक समीक्षा करते हैं जिनके लिए मेकर्स उन्हें लाख रुपये देते हैं।
अब विंदू से भिड़े केआरके
इसके बाद भले ही कोई फिल्म कितनी अच्छी क्यों ना हो केआरके उसे कचड़ा साबित कर देते हैं। विंदू दारा सिंह ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो साझा किया था जिसमें वो कहते दिख रहे थे कि, ‘अगर इसे 2 से 5 लाख रुपये कोई दे फिल्मों की समीक्षा के लिए तो बहुत अच्छी समीक्षा लिखेगा। अगर कोई पैसा न भेजे तो फिल्म की बैंड बजा देता है चाहे वो ‘छिछोरे’ ही क्यों ना हो। इस किस्म का इंसान है ये’।
@RealVinduSingh reply to #KRKKutta @kamaalrkhan @MikaSingh https://t.co/EqT94UxNXg pic.twitter.com/jRBM8LFGSS
— kiNg Mika SiNgh Fc (@MikaSinghFansC1) June 20, 2021
