एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Mon, 09 Aug 2021 06:43 PM IST
टीवी की मशहूर अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी अगर आज हमारे बीच मौजूद होतीं तो 10 अगस्त को अपना 29वां जन्मदिन मना रहीं होती। प्रत्युषा बनर्जी कलर्स पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘बालिका वधु’ में आनंदी के किरदार के लिए जानी गई। इसके अलावा टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 5’ और ‘बिग बॉस सीजन 7’ की प्रतिभागी भी रही थीं। प्रत्युषा छोटे पर्दे का मशहूर चेहरा थीं। उन्होंने टीवी के सबसे चर्चित शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाया था। इस शो में छोटी आनंदी के किरदार में अविका गौर ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था।
ऐसे में जब शो में बड़ी आनंदी के आने की बात हुई तो प्रत्युषा के लिए दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरना काफी कठिन हो गया था। प्रत्यूषा का जन्म 10 अगस्त 1991 में जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था। बाद में टीवी और फिल्मों में काम करने के लिए ये मुंबई आ गईं। इनके पिता का नाम शंकर और मां का नाम सौम्या बनर्जी है।