खास बातें
बुधवार का दिन पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बेहद अहम दिन होने वाला है। आज के दिन राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी और उसके बाद शिव मंदिर के दर्शन कर वहां पूजा-अर्चना करेंगी। इसके अलावा ममता बनर्जी का नंदीग्राम में पैदल मार्च का भी आयोजन है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी के नामांकन से जुड़ें सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…
लाइव अपडेट
12:03 PM, 10-Mar-2021
सीपीआई (एम) ने 83 उम्मीदवारों की सूची जारी की
केरल विधानसभा चुनाव के लिए सीपीआई(एम) ने अपने 83 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन धर्मदाम से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा केके शैलजा मट्टानूर और के टी जलील थावानूर से चुनाव लड़ेंगे।
Kerala: CPI(M) releases list of 83 candidates for the Assembly elections; CM Pinarayi Vijayan to contest from Dharmadam, KK Shailaja from Mattannur, and KT Jaleel to contest from Thavanoor.
— ANI (@ANI) March 10, 2021