एजेंसी, बीजिंग 
                                  Published by: Kuldeep Singh
                                  Updated Mon, 20 Dec 2021 05:21 AM IST
                                 
                                
                                सार
                                चीन के हुबेई प्रांत के एझोउ शहर में शनिवार दोपहर को एक रैंप ब्रिज (पुल) का हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है।
                                हुबेई प्रांत के एझोउ शहर में टूटा हुआ रैंप ब्रिज
                                – फोटो : twitter
                                
                                
                                
                                  
                                    चीन के हुबेई प्रांत के एझोउ शहर में एक रैंप ब्रिज (पुल) का हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा शनिवार को दोपहर 3.36 बजे हुआ, जब एक एक्सप्रेसवे पर बने रैंप ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। 
                                    
                                    एक्सप्रेसवे का दोतरफा यातायात हुआ बंद
                                    अधिकारियों ने बताया कि पुल पर तीन ट्रक गिर गए। सिंगल-कॉलम ब्रिज के नीचे एक कार दब गई, इससे एक्सप्रेसवे का दोतरफा यातायात बंद हो गया। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय अज्ञात संख्या में लोग पुल पर काम कर रहे थे।
                                    प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 198 टन वजन का एक ओवरलोड ट्रक गिरते समय दो टुकड़ों में टूट गया, जिसके नीचे दो अन्य वाहन दब गए। बचाव के लिए प्रांतीय गवर्नर और एक उप प्रांतीय गवर्नर घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, यातायात पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी आपातकालीन राहत कार्य में जुटे हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
                                   
                                
                                  विस्तार
                                  
                                    चीन के हुबेई प्रांत के एझोउ शहर में एक रैंप ब्रिज (पुल) का हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा शनिवार को दोपहर 3.36 बजे हुआ, जब एक एक्सप्रेसवे पर बने रैंप ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। 
                                    
                                    एक्सप्रेसवे का दोतरफा यातायात हुआ बंद
                                    
                                    अधिकारियों ने बताया कि पुल पर तीन ट्रक गिर गए। सिंगल-कॉलम ब्रिज के नीचे एक कार दब गई, इससे एक्सप्रेसवे का दोतरफा यातायात बंद हो गया। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय अज्ञात संख्या में लोग पुल पर काम कर रहे थे।
                                    प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 198 टन वजन का एक ओवरलोड ट्रक गिरते समय दो टुकड़ों में टूट गया, जिसके नीचे दो अन्य वाहन दब गए। बचाव के लिए प्रांतीय गवर्नर और एक उप प्रांतीय गवर्नर घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, यातायात पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी आपातकालीन राहत कार्य में जुटे हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
                                   
                                Source link
                                
                                  
                                    Share this:
                                    
                                      
                                        
                                        - 
                                          Click to share on Facebook (Opens in new window)
                                        
- 
                                      
 
                                   
                                 
                                
                                  Like this:
                                  
                                    Like Loading...
                                  
                                 
                                
                                
                                
                                  China News in Hindi, China ramp bridge, chinese people killed, hubei province, ramp bridge, ramp bridge break, ramp bridge collapse in ezhou, World Hindi News, World News in Hindi