डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 10 Aug 2021 12:05 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
कांग्रेस ने इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास से कुछ किलोमीटर की दूरी पर इतना वीभत्स काण्ड हो जाता है और प्रधानमंत्री चुप रहते हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर विषय पर लगातार बोलने वाले प्रधानमंत्री जब इतने संवेदनशील विषय पर भी कुछ नहीं बोलते हैं तो इससे उनके इरादों पर सवाल खड़े होते हैं।
कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने कहा कि दिल्ली पुलिस राजधानी की बेटियों की इज्जत को सुरक्षा देने में असफल साबित हो रही है। आये दिन यहां इतनी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटती रहती हैं, लेकिन आरोपियों पर उचित कार्रवाई न हो पाना यही साबित करता है कि हमारी सुरक्षा एजेंसी सही से कामकाज कामकाज नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले पर सामने आना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए।
देश की हर बेटी की इज्जत एक समान- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता सारिका जैन ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बहुत तेजी के साथ काम किया है। घटना के चंद घन्टों के अन्दर सारे आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये और इस मामले में क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पूरा सच सामने आ जायेगा और दिल्ली की बेटी को न्याय मिलेगा।
भाजपा नेता ने कहा कि, लेकिन दुष्कर्म जैसे मामलों में कांग्रेस की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश की हर बेटी की इज्जत एक सामान है और सबके सम्मान की सुरक्षा होनी चाहिए। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदर्श है। लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस दूसरे राज्यों में होने वाली घटनाओं पर बहुत ज्यादा सक्रिय होती है, लेकिन जब इसी तरह की घटना छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में होती है, जहां उसकी अपनी सरकारें हैं तब वह चुप्पी साध लेती है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
