Tech

घरेलू कंपनी फेंडा ने लॉन्च किया 100w का मेड इन इंडिया पार्टी स्पीकर, जानें कीमत और फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 13 Sep 2021 05:57 PM IST

सार

Fenda PA300 में कनेक्टिविटी के लिए USB, ऑक्स, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन और गिटार जैसे कई इनपुट दिए गए हैं। इस स्पीकर में उन लोगों के लिए एक इनबिल्ट एफएम (FM) रेडियो भी है, रेडियो पर समाचार और संगीत सुनना पसंद करते हैं।

ख़बर सुनें

घरेलू कंपनी फेंडा ऑडियो ने त्योहारी सीजन के लिए नया Fenda PA300 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। Fenda PA300 स्पीकर की क्षमता 100 वॉट की है। नया स्पीकर एक पावरफुल परफार्मेंस, मल्टीपल इनपुट्स, कैरोअके मोड और एक मजबूत पोर्टेबल बॉडी से लैस है। इनडोर और आउटडोर दोनों तरह से इस स्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Fenda PA300 7 इंच के बड़े वूफर और 2 इंच के ट्वीटर्स के साथ 100 वॉट के एम्पलीफायर के साथ आता है। Fenda PA300 में कलरफुल डिस्को लाइट हैं जो म्यूजिक के मुताबिक काम करती हैं। इस स्पीकर की बॉडी ADS प्लास्टिक से बनी है, जो इसे पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही इसमें एक मेटल ग्रिल लगा है जो अप फ्रंट ड्राइवरों को बाहरी नुकसान से बचाता है। 

फेंडा ऑडियो ने इसमें एक ट्रॉली सिस्टम जोड़ा है जिसकी मदद से आप इसे कभी ले जाकर अपनी पार्टी का साथी बना सकें। इसमें एक 7000mAh की रिचार्जेबल Li-Ion बैटरी लगी है जिसकी मदद से आप बिना रुके 5 घंटों तक अपने पसंदीदा संगीत का आनंद ले सकते हैं।

Fenda PA300 में कनेक्टिविटी के लिए USB, ऑक्स, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन और गिटार जैसे कई इनपुट दिए गए हैं। इस स्पीकर में उन लोगों के लिए एक इनबिल्ट एफएम (FM) रेडियो भी है, जिन्हें समाचार और संगीत के लिए लोकल टेरेस्टेरियल रेडियो स्टेशनों में ट्यून करने की आवश्यकता होती है।

इसमें कैरोअके मोड है जो वायर्ड और वायरलेस माइक्रोफोन दोनों के साथ काम करता है। वॉल्यूम से लेकर ट्रैक में बदलाव और प्ले/पॉज तक सभी कंट्रोल स्पीकर के ऊपर उपलब्ध हैं। आप इसे आईआर रिमोट कंट्रोल का उपयोग करके इसे दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं। PA300 सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है और इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी मिलती है।

विस्तार

घरेलू कंपनी फेंडा ऑडियो ने त्योहारी सीजन के लिए नया Fenda PA300 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। Fenda PA300 स्पीकर की क्षमता 100 वॉट की है। नया स्पीकर एक पावरफुल परफार्मेंस, मल्टीपल इनपुट्स, कैरोअके मोड और एक मजबूत पोर्टेबल बॉडी से लैस है। इनडोर और आउटडोर दोनों तरह से इस स्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Fenda PA300 7 इंच के बड़े वूफर और 2 इंच के ट्वीटर्स के साथ 100 वॉट के एम्पलीफायर के साथ आता है। Fenda PA300 में कलरफुल डिस्को लाइट हैं जो म्यूजिक के मुताबिक काम करती हैं। इस स्पीकर की बॉडी ADS प्लास्टिक से बनी है, जो इसे पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही इसमें एक मेटल ग्रिल लगा है जो अप फ्रंट ड्राइवरों को बाहरी नुकसान से बचाता है। 

फेंडा ऑडियो ने इसमें एक ट्रॉली सिस्टम जोड़ा है जिसकी मदद से आप इसे कभी ले जाकर अपनी पार्टी का साथी बना सकें। इसमें एक 7000mAh की रिचार्जेबल Li-Ion बैटरी लगी है जिसकी मदद से आप बिना रुके 5 घंटों तक अपने पसंदीदा संगीत का आनंद ले सकते हैं।

Fenda PA300 में कनेक्टिविटी के लिए USB, ऑक्स, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन और गिटार जैसे कई इनपुट दिए गए हैं। इस स्पीकर में उन लोगों के लिए एक इनबिल्ट एफएम (FM) रेडियो भी है, जिन्हें समाचार और संगीत के लिए लोकल टेरेस्टेरियल रेडियो स्टेशनों में ट्यून करने की आवश्यकता होती है।

इसमें कैरोअके मोड है जो वायर्ड और वायरलेस माइक्रोफोन दोनों के साथ काम करता है। वॉल्यूम से लेकर ट्रैक में बदलाव और प्ले/पॉज तक सभी कंट्रोल स्पीकर के ऊपर उपलब्ध हैं। आप इसे आईआर रिमोट कंट्रोल का उपयोग करके इसे दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं। PA300 सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है और इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी मिलती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
videsh

तालिबान का पैंतरा : 9/11 की बरसी पर अफगान राष्ट्रपति भवन पर फहराया अपना झंडा

13
Entertainment

जन्मदिन : 27 साल के हुए पॉपुलर बैंड बीटीएस के लीडर किम नामजून, इस वजह से बदला था अपना स्टेज नेम

13
videsh

घोषणा: शिकागो में स्थापित होगा वैदिक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय

13
Desh

एक दिन बाद शिवेसना का यू टर्न: यूपी में 403 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी पार्टी, अब 100 सीटों पर ही उतरेंगे उम्मीदवार

Guru Gochar 2021: 14 सितंबर को होगा मकर राशि में गुरु का राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर प्रभाव Guru Gochar 2021: 14 सितंबर को होगा मकर राशि में गुरु का राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर प्रभाव
13
Astrology

Guru Gochar 2021: 14 सितंबर को होगा मकर राशि में गुरु का राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर प्रभाव

To Top
%d bloggers like this: