केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 28,204 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 41,511 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। यानी एक दिन में कोरोना के करीब 7000 मामले कम हुए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना अपडेट
28,204 नए मामले सामने
41,511 लोग हुए स्वस्थ्य
373 लोगों की कोरोना से मौत
54,91,647 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
ये है अभी तक का कुल अपडेट
कुल मामले: 3,19,98,158
सक्रिय मामले: 3,88,508
कुल रिकवरी: 3,11,80,968
कुल मौतें: 4,28,682
वैक्सीन: 51,45,00,268
A total of 48,32,78,545 samples tested up to 9th August, of which, 15,11,313 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research pic.twitter.com/iN4rzV2cRi
— ANI (@ANI) August 10, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों से 83.72% नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल से 52.42% मामले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में हर रोज पांच हजार तक नए मरीज सामने आ रहे हैं।