Desh

गुजरात: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के समीप जमीन अधिग्रहण का विरोध, 11 आदिवासी गिरफ्तार

एजेंसी, राजपिपला
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 09 Jun 2021 03:44 AM IST

सार

‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के समीप पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए सरदार सरोवर नर्मदा निगम (एसएसएनएनएल) द्वारा किए जा रहे क्षेत्र के भू-सर्वेक्षण का करीब 20 आदिवासियों ने विरोध किया, जिसमें 11 को गिरफ्तार कर लिया गया।

ख़बर सुनें

गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया गांव में सरदार पटेल के ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के समीप पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध शुरू हो गया है। विरोध में प्रदर्शन कर रहे पांच महिलाओं समेत 11 आदिवासियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रविवार दोपहर सरदार सरोवर नर्मदा निगम की तरफ से भू-सर्वेक्षण का 20 आदिवासी ने विरोध कर रहे थे। थाने के निरीक्षक पीटी चौधरी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में शामिल 60 व 30 वर्ष की दो महिलाओं ने खुद को आंशिक रूप से निर्वस्त्र कर लिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने 182 मीटर ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समीप पार्किंग स्थल बनाए जान का विरोध किया। इस पर 20 प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच महिलाओं और छह व्यक्तियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों ने दावा किया कि स्थानीय प्रशासन ने इस परियोजना के लिए जिस जमीन की बाड़बंदी की है, वह उनकी है और उसका अधिग्रहण अवैध है।

विस्तार

गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया गांव में सरदार पटेल के ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के समीप पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध शुरू हो गया है। विरोध में प्रदर्शन कर रहे पांच महिलाओं समेत 11 आदिवासियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रविवार दोपहर सरदार सरोवर नर्मदा निगम की तरफ से भू-सर्वेक्षण का 20 आदिवासी ने विरोध कर रहे थे। थाने के निरीक्षक पीटी चौधरी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में शामिल 60 व 30 वर्ष की दो महिलाओं ने खुद को आंशिक रूप से निर्वस्त्र कर लिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने 182 मीटर ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समीप पार्किंग स्थल बनाए जान का विरोध किया। इस पर 20 प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच महिलाओं और छह व्यक्तियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों ने दावा किया कि स्थानीय प्रशासन ने इस परियोजना के लिए जिस जमीन की बाड़बंदी की है, वह उनकी है और उसका अधिग्रहण अवैध है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Astrology

लव राशिफल 07 जून 2021: आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

14
Entertainment

इंडियन आइडल 12: अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेट होने के बाद भड़के यूजर्स, कांग्रेस नेता अजय माकन ने शो को लेकर कही ये बात

14
Business

Gold Silver Price: सस्ता हुआ सोना वायदा, उच्चतम स्तर से सात हजार रुपये नीचे है कीमत

14
Entertainment

Sweet Tooth Review: नेटफ्लिक्स ने फेंका तुरुप का पत्ता, महामारी के बाद की अद्भुत कहानी ‘स्वीट टूथ’

14
Tech

Fire-Boltt Talk: कॉलिंग फीचर के साथ सबसे सस्ती स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च

13
Desh

Coronavirus India: 63 दिन बाद मिले एक लाख से कम नए मरीज, बीते 24 घंटे में सामने आए 86,498 केस

13
Desh

कोविशील्ड में ज्यादा बनी एंटीबॉडी: देश के 12 राज्यों के 19 अस्पतालों में हुआ अध्ययन

13
Astrology

दुर्लभ संयोग: 148 साल बाद सूर्यग्रहण और शनि जयंती एक साथ, पिता पर ग्रहण का साया और पुत्र शनि की जयंती

13
Desh

राहत: दक्षिण भारत को भिगोने के बाद महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, अगले हफ्ते मुंबई में बरसेंगे बदरा

To Top
%d bloggers like this: