एजेंसी, राजपिपला
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 09 Jun 2021 03:44 AM IST
सार
‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के समीप पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए सरदार सरोवर नर्मदा निगम (एसएसएनएनएल) द्वारा किए जा रहे क्षेत्र के भू-सर्वेक्षण का करीब 20 आदिवासियों ने विरोध किया, जिसमें 11 को गिरफ्तार कर लिया गया।
गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया गांव में सरदार पटेल के ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के समीप पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध शुरू हो गया है। विरोध में प्रदर्शन कर रहे पांच महिलाओं समेत 11 आदिवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रविवार दोपहर सरदार सरोवर नर्मदा निगम की तरफ से भू-सर्वेक्षण का 20 आदिवासी ने विरोध कर रहे थे। थाने के निरीक्षक पीटी चौधरी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में शामिल 60 व 30 वर्ष की दो महिलाओं ने खुद को आंशिक रूप से निर्वस्त्र कर लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने 182 मीटर ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समीप पार्किंग स्थल बनाए जान का विरोध किया। इस पर 20 प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच महिलाओं और छह व्यक्तियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों ने दावा किया कि स्थानीय प्रशासन ने इस परियोजना के लिए जिस जमीन की बाड़बंदी की है, वह उनकी है और उसका अधिग्रहण अवैध है।
विस्तार
गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया गांव में सरदार पटेल के ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के समीप पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध शुरू हो गया है। विरोध में प्रदर्शन कर रहे पांच महिलाओं समेत 11 आदिवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रविवार दोपहर सरदार सरोवर नर्मदा निगम की तरफ से भू-सर्वेक्षण का 20 आदिवासी ने विरोध कर रहे थे। थाने के निरीक्षक पीटी चौधरी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में शामिल 60 व 30 वर्ष की दो महिलाओं ने खुद को आंशिक रूप से निर्वस्त्र कर लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने 182 मीटर ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समीप पार्किंग स्थल बनाए जान का विरोध किया। इस पर 20 प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच महिलाओं और छह व्यक्तियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों ने दावा किया कि स्थानीय प्रशासन ने इस परियोजना के लिए जिस जमीन की बाड़बंदी की है, वह उनकी है और उसका अधिग्रहण अवैध है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
India News in Hindi, kevadiya village narmada gujarat, land acquisition, Latest India News Updates, parking lot near statue of unity, parking lot statue of unity, protest against land acquisition, sardar sarovar narmada nigam, statue of unity, tribal arrested
-
निवेश का न्यौता: राजनाथ सिंह ने कहा- सैन्य उपकरण बनाने के लिए स्वीडन की कंपनियां भारत आएं
-
उद्धव-मोदी मुलाकात: ठाकरे बोले- पीएम से कई संवेदनशील मुद्दों पर हुई वार्ता, उन्होंने गंभीरता से हमारी बात सुनी
-
सियासी कलह: बंगाल भाजपा अध्यक्ष से अनबन की अटकलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी