एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Mon, 20 Sep 2021 10:30 AM IST
मशहूर विलेन अमजद खान ने अपने करियर में कई लुभावनी परफॉर्मेंस दीं। उन्होंने कई ऐसे किरदार गढ़े जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हैं। ‘शोले’ में गब्बर के किरदार को निभाकर अमजद खान असल जिंदगी में ही गब्बर के नाम से मशहूर हो गए थे। आज उनके बेटे शादाब का जन्मदिन है। शादाब ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग में कदम रखा। लेकिन अमजद खान की तरह लोकप्रियता उन्हें हासिल नहीं हुई। शादाब ने अपनी पहली फिल्म रानी मुखर्जी के साथ की।
राजा की आएगी बारात में किया रेप सीन
ये फिल्म थी ‘राजा की आएगी बारात’। इस फिल्म में शादाब ने रानी मुखर्जी का रेप किया था, और कोर्ट ने उन्हें रानी से शादी करने की सजा सुनाई थी। फिल्म की कहानी दोनों के इर्द गिर्द घूमती है कि कैसे एक दूसरे से नफरत करने वाले समय के साथ एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।