एजेंसी
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 11 Aug 2021 04:10 AM IST
सार
शिनजियांग से लगी सीमा पर हिंसा फैलने से चिंतित है चीन
PLA china Army
– फोटो : सांकेतिक
ख़बर सुनें
विस्तार
अफगानिस्तान में अस्थिरता को लेकर अनिश्चितता के बीच चीनी और रूसी सैन्य बलों ने उत्तर पश्चिमी चीन में साझा अभ्यास किया। निंग्जिया हुई स्वायत्त क्षेत्र में इस अभ्यास के दौरान थल सेना और वायु सेना शामिल रहीं और यह अभ्यास शुक्रवार तक जारी रहेगा। यह क्षेत्र शिनजियांग से लगा हुआ है, जहां चीन ने 10 लाख से अधिक उइगरों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को हिरासत में लिया है।
शिनजियांग अफगानिस्तान के साथ सीमा साझा करता है और चीन अपनी सीमा पर उस स्थिति में हिंसा फैलने के बारे में चिंतित है, यदि तालिबान अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में नियंत्रण कर लेता है। चीन और रूस की सेनाओं का यह अभ्यास सोमवार से शुरू हुआ जिसका नेतृत्व सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्य ली जुओचेंग ने किया।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने चीनी और रूसी अधिकारियों के हवाले से बताया कि अभ्यास का मकसद दोनों देशों की सेनाओं के बीच साझा आतंक रोधी अभियानों को गहरा करना और अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए दोनों देशों के संकल्प का प्रदर्शन करना है।