टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 08 Apr 2021 05:08 PM IST
सार
पांच सालों में एलजी को 4.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 32,856 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और ये आंकड़े आधिकारिक हैं। स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण एलजी ने यह फैसला लिया है।
LG ने स्मार्टफोन बाजार को अलविदा कह दिया है। LG के इस फैसले के बाद उसके ग्राहक कश्मोकश हैं कि उनके फोन का क्या होगा? क्या कंपनी पुराने फोन को अपडेट देगी? तो यदि आपकी भी चिंता इसी तरह की है तो कंपनी ने आपके लिए बड़ा एलान कर दिया है। LG अपने स्मार्टफोन यूजर को अगले तीन सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगी, हालांकि यह अपडेट प्रीमियम फोन के लिए है, वहीं LG के बजट फोन को अगले दो सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा।
LG के किन-किन फोन को मिलेगा अपडेट
स्मार्टफोन बाजार से बाहर होने के बाद एलजी ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों का साथ नहीं छोड़ेगी। LG Velvet 5G/4G, LG G8X, LG G8S, LG WING, LG K52 और LG K42 को सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा। अगले दो साल यानी 2023 तक कंपनी अपने पुराने फोन को अपडेट देगी। 2019 में लॉन्च हुए फोन को भी अपडेट मिलेगा। LG Stylo और K सीरीज के फोन को भी अपडेट मिलेंगे।
इसी सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने कंफर्म किया था कि वह स्मार्टफोन बाजार को अलविदा कह रही है। करीब छह साल तक नुकसान झेलने के बाद एलजी ने स्मार्टफोन बाजार को अलविदा कहा है। अब कंपनी अपनी पूरी ताकत इलेक्ट्रिक व्हिकल, स्मार्ट डिवाइस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिजनेस टू बिजनेस पर लगाएगी।
पिछले पांच सालों में एलजी को 4.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 32,856 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और ये आंकड़े आधिकारिक हैं। स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण एलजी ने यह फैसला लिया है।
विस्तार
LG ने स्मार्टफोन बाजार को अलविदा कह दिया है। LG के इस फैसले के बाद उसके ग्राहक कश्मोकश हैं कि उनके फोन का क्या होगा? क्या कंपनी पुराने फोन को अपडेट देगी? तो यदि आपकी भी चिंता इसी तरह की है तो कंपनी ने आपके लिए बड़ा एलान कर दिया है। LG अपने स्मार्टफोन यूजर को अगले तीन सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगी, हालांकि यह अपडेट प्रीमियम फोन के लिए है, वहीं LG के बजट फोन को अगले दो सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा।
LG के किन-किन फोन को मिलेगा अपडेट
स्मार्टफोन बाजार से बाहर होने के बाद एलजी ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों का साथ नहीं छोड़ेगी। LG Velvet 5G/4G, LG G8X, LG G8S, LG WING, LG K52 और LG K42 को सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा। अगले दो साल यानी 2023 तक कंपनी अपने पुराने फोन को अपडेट देगी। 2019 में लॉन्च हुए फोन को भी अपडेट मिलेगा। LG Stylo और K सीरीज के फोन को भी अपडेट मिलेंगे।

इसी सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने कंफर्म किया था कि वह स्मार्टफोन बाजार को अलविदा कह रही है। करीब छह साल तक नुकसान झेलने के बाद एलजी ने स्मार्टफोन बाजार को अलविदा कहा है। अब कंपनी अपनी पूरी ताकत इलेक्ट्रिक व्हिकल, स्मार्ट डिवाइस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिजनेस टू बिजनेस पर लगाएगी।
पिछले पांच सालों में एलजी को 4.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 32,856 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और ये आंकड़े आधिकारिक हैं। स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण एलजी ने यह फैसला लिया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
Mi 11 Ultra: अमेजन से होगी बिक्री, 23 अप्रैल को है लॉन्चिंग
-
अलर्ट: व्हाट्सएप के सारे मैसेज पढ़ता है यह मैलवेयर एप, तुरंत करें डिलीट
-
यूट्यूब : 8.30 करोड़ वीडियो, 700 करोड़ कमेंट्स हटाए