सार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र ने 4005 लोगों की मौत के बारे में जानकारी दी। इन लोगों की मौत काफी समय पहले हुई थीं लेकिन राज्य सरकार की ओर से यह जानकारी देरी से आई। इसी तरह केरल ने बीते एक दिन में 79 पुरानी मौत का हिसाब दिया बीते एक वर्ष में केरल अब तक 20 हजार से अधिक पुरानी मौत की जानकारी केंद्र तक भेज चुका है। यह सिलसिला अभी भी जारी है और केरल में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र ने 4005 लोगों की मौत के बारे में जानकारी दी। इन लोगों की मौत काफी समय पहले हुई थीं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से यह जानकारी देरी से आई। इसी तरह केरल ने बीते एक दिन में 79 पुरानी मौत का हिसाब दिया। बीते एक वर्ष में केरल अब तक 20 हजार से अधिक पुरानी मौत की जानकारी केंद्र तक भेज चुका है। यह सिलसिला अभी भी जारी है और केरल में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, धीरे धीरे राज्यों से आंकड़े सामने आ रहे हैं जिसकी एक वजह संक्रमण से मरने वालों को मिलने वाला मुआवजा भी है। बहरहाल केंद्र सरकार ने फिर से राज्यों को समय पर जानकारी देने के निर्देश भी दिए हैं।
आठ राज्यों के 34 जिलों में संक्रमण की स्थिति गंभीर
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश के आठ राज्यों के 34 जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन जिलों में दैनिक दर पांच फीसदी से अधिक है। इनमें राजस्थान, केरल, हिमाचल प्रदेश, असम, सिक्किम, मिजोरम, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश के जिलों में संक्रमण को लेकर अभी भी सतर्कता की जरूरत है। केंद्र ने इन राज्यों से संबंधित जिलों में कोविड सतर्कता नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए।
देश में 1660 नए मरीज मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि बीते एक दिन में 1,660 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,18,032 हो गई। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 16,741 हो गई है जो 702 दिनों में सबसे कम है और कुल मामलों का 0.04 फीसदी है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.75 फीसदी है। इनके अलावा उपचाराधीन केस में बीते एक दिन के दौरान 4,789 की कमी दर्ज की गई। अब तक देश में 4,24,80,436 लोग संक्रमण से ठीक हुए लेकिन 1.21 फीसदी लोगों (5,20,855) की मौत हुई। मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 0.25 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.29 फीसदी है।