कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ‘केंद्र सरकार ने कोविड-19 प्रतिक्रिया और प्रबंधन में राज्यों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया है। इन राज्यों में या तो सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है या फिर दैनिक मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है।’
Union Govt has decided to depute high-level Central Teams to Uttar Pradesh, Punjab & Himachal Pradesh to support the States in COVID response & management. These States are either reporting a rise in no. of active cases or demonstrating a rise in daily new cases: Health Ministry
— ANI (@ANI) November 22, 2020
वहीं, देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गई। वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई।
अब तक 1,33,227 लोगों की हुई कोरोना से मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गई। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,95,806 हो गई।
कुल मामलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 4.85 फीसदी
इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या लगातार 12वें दिन पांच लाख से कम बनी हुई है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई। रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.46 फीसदी हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब 4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 4.85 फीसदी हैं।
देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख को पार कर गई थी। 16 सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह 90 लाख के पार चली गई।
13 करोड़ से अधिक नमूनों की हुई जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 22 नवंबर तक देश में 13.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,75,326 नमूनों की जांच शनिवार को हुई।
राज्यवर इतने लोगों की हुई मौत
रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि एक दिन में 501 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, जिनमें से दिल्ली में सबसे ज्यादा 111 लोगों की मौत हुई। वहीं महाराष्ट्र में 62, पश्चिम बंगाल में 53, केरल और हरियाणा में 25-25, उत्तर प्रदेश में 24, पंजाब में 23, छत्तीसगढ़ में 22 और कर्नाटक में 20 लोगों की मौत हुई।
अब तक देश में 1,33,227 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 46,573 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कर्नाटक में 11,641, तमिलनाडु में 11,586, दिल्ली में 8,270, पश्चिम बंगाल में 7,976, उत्तर प्रदेश में 7,524, आंध्र प्रदेश में 6,927, पंजाब में 4,595 और गुजरात में 3,846 लोगों की मौत हो गई।