09:40 AM, 02-Dec-2021
कोरोना संकट: ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के साथ बुलाई बैठक, इस अहम मुद्दे पर होगी चर्चा
दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ने के साथ ही भारत में भी इसे लेकर चिंता जाहिर की जा रही है। केंद्र सरकार ने हाल ही में ओमिक्रॉन को लेकर राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, राज्यों ने अपनी तरफ से भी अतिरिक्त कदम उठाने जारी रखे हैं। केंद्र और राज्य के इन्हीं कदमों में सामंजस्य बिठाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को राज्यों के साथ बैठक बुलाई है। इसमें वे कोरोना की गाइडलाइंस को लेकर चर्चा करेंगे।
बताया गया है कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री एयरपोर्ट्स पर जारी निगरानी और स्क्रीनिंग के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। बैठक में एयरपोर्ट के सार्वजनिक स्वास्थ्य अफसरों और बंदरगाहों के स्वास्थ्य अफसरों को भी बुलाया गया है।