एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 01 Aug 2021 06:21 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने शनिवार को बताया कि रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन का भारत में सितंबर से पूरी तरह से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। उसको उम्मीद है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया समेत पांच कंपनियों के साथ स्पूतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन होने से भारत टीके का प्रमुख उत्पादन केंद्र बन जाएगा।
इसके साथ ही आरडीआईएफ ने स्पष्ट किया कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी के दूसरे बैच के उत्पादन में देरी नहीं हो रही है। आरडीआईएफ ने कहा कि भारत में उसके भागीदारों ने स्पूतनिक वी टीकों के दूसरे बैचों का उत्पादन किया था जो वर्तमान में रूस में सत्यापन के दौर से गुजर रहे थे।
वहीं भारत में भागीदारों को प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी प्रक्रिया में है और रूसी और भारतीय वैक्सीन उत्पादन विशेषज्ञों के बीच एक सक्रिय आदान-प्रदान है। इसके साथ ही स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट की अगस्त से भारत में आपूर्ति में तेजी लाने की योजना है।
