एपी, पेरिस
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 23 Nov 2021 06:40 PM IST
सार
कास्टेक्स के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बेल्जियम के पीएम अलेक्जेंडर डी क्रू क्वारंटीन हो गए हैं। प्रधानमंत्री कास्टेक्स ने पड़ोसी देश बेल्जियम से लौटने के बाद कोविड-19 जांच कराई थी। इसमें वे संक्रमित पाए गए हैं।
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
उनके संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बेल्जियम के पीएम अलेक्जेंडर डी क्रू क्वारंटीन हो गए हैं। प्रधानमंत्री कास्टेक्स ने पड़ोसी देश बेल्जियम से लौटने के बाद कोविड-19 जांच कराई थी। इसमें वे संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को कास्टेक्स की एक बेटी भी पॉजिटिव पाई गई। उधर, बेल्जियम के पीएम कार्यालय ने कहा बताया कि पीएम क्रू भी कोरोना जांच कराएंगे। इसकी रिपोर्ट आने तक वे आइसोलेशन में रहेंगे।
फ्रांस में 75 फीसदी लोगों को लग चुके टीके
फ्रांस की 75 फीसदी आबादी का कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं। इसके बावजूद देश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस कारण अस्पतालों में भर्ती होने वालों और मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
रूस व ब्राजील में भी बढ़ रहा संक्रमण
उधर, रूस और ब्राजील में भी कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटों में रूस में कोरोना के 35,681 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, ब्राजील में बीते 24 घंटों में 2,594 कोरोना के नए मामले सामने आए। ब्राजील में इस दौरान 123 लोगों की महामारी के कारण मौत हो गई।
डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता, मार्च तक पांच लाख और मौतों का अंदेशा
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यूरोप में कोरोना की नई लहर को लेकर चिंता जताई है। लंदन स्थित डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हंस क्लूज ने चेतावनी दी कि अगर बचाव के लिए तत्काल उपाय नहीं अपनाए जाते हैं, तो संक्रमण की वजह से मार्च तक पांच लाख और मौतें हो सकती हैं।