एजेंसी , काठमांडो।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 23 Apr 2021 06:01 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत ने बृहस्पतिवार को पड़ोसी देश नेपाल को वेंटिलेटर के साथ 39 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार स्वरूप दी हैं। कोरोना काल में भारत सरकार नेपाल की हर संभव मदद करती रही है।
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार ने नेपाल में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को वेंटिलेटर, ईसीजी, ऑक्सीजन मॉनिटर और अन्य आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित 39 एंबुलेंस भेजी हैं।
दूतावास ने कहा, नेपाल को 6 स्कूल बसों भी दी गई है, इससे छात्रों को उनके शिक्षण संस्थानों के गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पिछले वर्ष भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर नेपाल सरकार को 41 एंबुलेंस और छह बसें भी सौंपी गई थीं। इसके अलावा भारत, नेपाल की विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने में भी मदद कर रहा है।
