Desh

कोरोना : आज से विदेशी यात्री होम क्वारंटीन होंगे, सरकार ने कोविन एप में भी किया बड़ा बदलाव

सार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 17.94 फीसदी व साप्ताहिक दर 16.56 फीसदी हो गई है। ओमिक्रॉन संक्रमित 9,692 मरीज हैं। इसमें 4.36 फीसदी वृद्धि हुई है। कुल संक्रमितों की तादाद 3.86 करोड़ है।

ख़बर सुनें

कोरोना की कमजोर पड़ती तीसरी लहर की चर्चाओं के बीच भारत सरकार ने विदेशी यात्रियों के लिए नियम और कोविन एप में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत शनिवार से ही भारत आने वाले लोगों को संक्रमित मिलने पर सरकारी आइसोलेशन व्यवस्था में अनिवार्य रूप से पृथक नहीं किया जाएगा। संक्रमण मिलने पर आरटी-पीसीआर जांच होगी। संपर्क में आने वालों की पहचान कर तय प्रोटोकॉल के तहत प्रबंधन होगा। 

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बृहस्पतिवार को जारी केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के तहत खुद यात्री को सात दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा, भले ही इस दौरान उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ जाए। भारत आने के आठवें दिन उसका आरटी-पीसीआर होगा।

केरल में एक दिन में 41 हजार से ज्यादा मामले
केरल में 24 घंटे में कोरोना के मामले नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। राज्य में एक दिन में 95218 सैंपल की जांच हुई है जबकि 41, 668 नए मरीज सामने आए हैं। 5 प्रतिशत से कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई है। 33 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा जून 2021 से पहले हुई 73 मौतों को भी बृहस्पतिवार के आंकड़े में शामिल किया गया है।

तमिलनाडु में सिर्फ रविवार को लॉकडाउन
कोरोना के मामलों में रोज आ रहे उछाल के बीच राज्यों में इसे लेकर उठाए जाने वाले कदमों में विरोधाभास दिख रहा है। तमिलनाडु सरकार ने बयान जारी कर रविवार को सिर्फ एक दिन के लिए राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। पिछले रविवार को भी राज्य में अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। 

कर्नाटक ने खत्म किया सप्ताहांत कर्फ्यू
दूसरी ओर, कर्नाटक ने राज्य में लागू सप्ताहांत कर्फ्यू को समाप्त करने का फैसला लिया है। कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लागू रहेगा एवं कोरोना से जुड़ी अन्य पाबंदियां भी पूर्ववत रहेंगी। उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराने की दर 5 प्रतिशत है, यदि यह बढ़ती है तो सप्ताहांत कर्फ्यू दोबारा लगा दिया जाएगा।

दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे निजी दफ्तर
वहीं, दिल्ली ने निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) से सप्ताहांत कर्फ्यू समाप्त करने की मांग की थी लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल और डीडीएमए ने इस अनुरोध को नहीं माना।

डीडीएमए ने कहा है कि संक्रमण दर एवं नए मामलों की संख्या सीमित होने के बाद दूसरी पाबंदियों में छूट दी जा सकती है। दिल्ली सरकार ने बयान जारी कर कहा है उपराज्यपाल ने चुनी हुई सरकार के प्रस्ताव की तह में गए बगैर नामंजूर कर दिया है। जब नोएडा और गुरुग्राम में बाजार खुले हैं तो दिल्ली के कारोबारी समुदाय को क्यों परेशानी उठानी चाहिए?

कोविन पर अब छह लोगों का रजिस्ट्रेशन

  • सरकार ने कोविन एप में बड़ा बदलाव किया है। अब एप पर एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर छह लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।
  • पहले एक मोबाइल नंबर पर सिर्फ चार लोगों के रजिस्ट्रेशन की छूट थी।
  • किशोरों के टीकाकरण और अतिरिक्त खुराक के चलते यह बदलाव किया है।
देश में 3.47 लाख नए केस
इससे पहले देश में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक एक दिन में 3,47,254 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, सबसे अधिक 703 लोगों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 341 केरल व 43 दिल्ली के हैं। हालांकि, इसमें केरल में संक्रमण से हुई 73 पुरानी मौतें जोड़ी गई हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 20.18 लाख हो गई। तीसरी लहर में पहली बार यह 20 लाख के पार पहुंची है। 31 दिसंबर को देश में सिर्फ एक लाख सक्रिय केस थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 17.94 फीसदी व साप्ताहिक दर 16.56 फीसदी हो गई है। ओमिक्रॉन संक्रमित 9,692 मरीज हैं। इसमें 4.36 फीसदी वृद्धि हुई है। कुल संक्रमितों की तादाद 3.86 करोड़ है। वहीं, 1.27 फीसदी लोग कोरोना से मारे गए। 4.88 लाख मरीजों ने जान गंवाई है। केरल में चिंता बढ़ गई है। वहां एक दिन में 95,218 सैंपल की जांच में 41,668 नए मरीज सामने आए हैं। ब्यूरो

विस्तार

कोरोना की कमजोर पड़ती तीसरी लहर की चर्चाओं के बीच भारत सरकार ने विदेशी यात्रियों के लिए नियम और कोविन एप में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत शनिवार से ही भारत आने वाले लोगों को संक्रमित मिलने पर सरकारी आइसोलेशन व्यवस्था में अनिवार्य रूप से पृथक नहीं किया जाएगा। संक्रमण मिलने पर आरटी-पीसीआर जांच होगी। संपर्क में आने वालों की पहचान कर तय प्रोटोकॉल के तहत प्रबंधन होगा। 

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बृहस्पतिवार को जारी केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के तहत खुद यात्री को सात दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा, भले ही इस दौरान उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ जाए। भारत आने के आठवें दिन उसका आरटी-पीसीआर होगा।

केरल में एक दिन में 41 हजार से ज्यादा मामले

केरल में 24 घंटे में कोरोना के मामले नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। राज्य में एक दिन में 95218 सैंपल की जांच हुई है जबकि 41, 668 नए मरीज सामने आए हैं। 5 प्रतिशत से कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई है। 33 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा जून 2021 से पहले हुई 73 मौतों को भी बृहस्पतिवार के आंकड़े में शामिल किया गया है।

तमिलनाडु में सिर्फ रविवार को लॉकडाउन

कोरोना के मामलों में रोज आ रहे उछाल के बीच राज्यों में इसे लेकर उठाए जाने वाले कदमों में विरोधाभास दिख रहा है। तमिलनाडु सरकार ने बयान जारी कर रविवार को सिर्फ एक दिन के लिए राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। पिछले रविवार को भी राज्य में अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: