वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडे Updated Fri, 03 Dec 2021 09:00 PM IST
अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी की तैयारियां तेज हो चुकी है। कैटरीना के लिए राजकुमारी सुइट तैयार किया गया है जहां से अरावली पर्वत श्रृंखला का नजारा देखा जा सकेगा। शादी के कार्यक्रम के अनुसार 7 दिसंबर को महिला संगीत ,8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म, तथा 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी होगी। 10 दिसंबर को रिसेप्शन का कार्यक्रम भी रखा गया है।
शादी को लेकर सवाई माधोपुर जिले के चौथ बरवाडा कस्बे का बरवाड़ा फोर्ट होटल बुक किया गया है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। यह तस्वीरें उसी सपोर्ट की है जहां इन दोनों की शादी का सही इंतजाम हो रहा है।
6 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने परिजनों के साथ चौथ का बरवाड़ा में बने होटल में पहुंचेंगे । होटल में इस शादी को लेकर 4 से 11 दिसंबर के लिए बुकिंग की गई है । वेडिंग डेको इवेंट कंपनी डिजाइन कम्पनी द्वारा शादी का आयोजन का कार्य देखा जा रहा है ।
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए चौथ का बरवाड़ा कस्बे में ही स्थित अन्य होटल्स तथा धर्मशालाओं को भी बुक किया गया है । जिनमें मेहमानों के रहने खाने पीने को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं।
शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी। यहां तक गेस्ट को सुरक्षा के मद्देनजर इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से लाएगी।
