न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 23 Nov 2021 09:47 AM IST
सार
भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिन दहाड़े की गई इस हत्या के पीछे इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं का हाथ है। हालांकि, एसडीपीआई ने भाजपा के इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या मामले में गिरफ्तारी
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
इस मामले में पीएफआई के आरोपी नेता की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। जांच प्रभावित नहीं होने को लेकर उनकी पहचान उजागर नहीं किया गया है। पीड़ित की पत्नी ने कहा था कि वह उन लोगों की पहचान कर सकती है जिन्होंने कार में आकर उसके पति संजीत की हत्या की थी। पुलिस ने कहा था कि संजीत की 15 नवंबर को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी पत्नी को उसके कार्यस्थल पर ले जा रहा था।
Kerala: One PFI worker arrested y’day in connection with murder of an RSS worker in Palakkad, on Nov 15.
District Police Chief R Vishwanadh says, “Can’t reveal details about him, it’ll affect successful trial. Further investigation being done. More arrests to be done in 2 days” pic.twitter.com/Xlx96MzRcM
— ANI (@ANI) November 23, 2021
भाजपा के आरोपों को एसडीपीआई ने किया खारिज
भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिन दहाड़े की गई इस हत्या के पीछे इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं का हाथ है। हालांकि, एसडीपीआई ने भाजपा के इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
50 से ज्यादा आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या
इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इस हत्या की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की। भाजपा नेता ने अमित शाह को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में कथित जिहादी समूहों द्वारा केरल में आरएसएस-भाजपा के 10 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अब तक संघ परिवार के लगभग 50 कार्यकर्ताओं को जिहादी समूहों द्वारा मार दिया गया है।