एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sat, 16 Oct 2021 02:25 AM IST
ऋतिक रोशन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्हें फिल्म जगत में ग्रीक गॉड के नाम से जाना जाता है। ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से की थी। इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। अपनी पहली ही फिल्म से ऋतिक ने ये बता दिया था कि वो फिल्म जगत में एक लंबी पारी खेलेंगे। ऋतिक ने कपिल शर्मा के शो में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी पहली फिल्म लड़कियों को काफी पसंद आई थी।
30 हजार से अधिक मिले थे प्रपोजल
दरअसल कपिल ने जब ऋतिक से पूछा कि ऐसा सुनने में आया है कि अपनी पहली ही फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें 30 हजार से अधिक शादी के प्रपोजल आए थे वैलेंटाइन्स डे के मौके पर और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया गया था तो इस पर जवाब देते हुए ऋतिक ने कहा था, ‘अगर सच कहूं तो ऐसा था मुझे तीन हजार से अधिक प्रपोजल मिले थे।
