एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Mon, 13 Sep 2021 09:30 AM IST
‘परदेस’ फिल्म में गंगा का रोल करने वाली मासूम सी लड़की यानि महिमा चौधरी को भला कौन भूल सकता है। अपनी एक्टिंग से वह सबका दिल जीत लेती थीं। लेकिन एक हादसे ने महिमा की पूरी जिंदगी बदल के रख दी। जिसे आज भी याद करके महिमा रो पड़ती हैं। आज महिमा अपना 48 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानिए महिमा की जिंदगी के उस सच को जिसे सोचकर भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इतना ही नहीं इस एक हादसे की वजह से महिमा का पूरा फिल्मी करियर बर्बाद हो गया।
दिल क्या करें में कर रही थीं काम
महिमा प्रकाश झा के साथ अजय देवगन और काजोल की 1999 में आई होम प्रोडक्शन फिल्म ‘दिल क्या करे’ में उन दिनों काम कर रहीं थी। उस दौरान वह बेंगलुरु में थीं। एक दिन जब वह शूट पर जा रही थीं, तभी एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के शीशे टूटकर उनके चहरे में धंस गए। उस वक्त महिमा की हालत ऐसी थी जैसे वह मर रहीं हों।
