स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 21 Nov 2021 01:29 PM IST
सार
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर को बर्खास्त कर दिया है। क्लब ने जुलाई 2021 में उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया था। उन्होंने साल 2018 में मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब के मैनेजर की जिम्मेदारी संभाली थी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने टीम के मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर को पद से बर्खास्त कर दिया है। क्लब ने यह फैसला शनिवार को वार्टफोर्ड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद लिया। इस मुकाबले में वाटफोर्ड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 4-1 से शिकस्त दी। सोलस्कर ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि कि टीम की सात मैचों में से पाचवीं हार से वह शर्मिंदा थे। वाटफोर्ड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद बोर्ड की आपातकालीन बैठक हुई जिसके बाद नॉर्वे के सोलस्कर के तीन साल के कार्यकाल को समाप्त कर दिया गया।
जुलाई में बढ़ाया गया था कार्यकाल
इस वर्ष जुलाई 2021 में ओले गुन्नार सोलस्कर ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर के तौर पर नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत तीन साल का अनुबंध किया था। यह करार उन्होंने 7.5 मिलियन पाउंड्स में किया था। जो जुलाई 2024 में पूरा होता। लेकिन इस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। हाल ही में लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मिली हार के बाद सोलस्कर की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। वह पहली बार साल 2018 में क्लब के मैनेजर बने थे।
पांच घंटे चली मीटिंग में लिया गया फैसला
वार्टफोर्ड के खिलाफ मिली 4-1 के शर्मनाक हार के बाद सोलस्कर ने प्रशसकों से संपर्क किया और परिणाम के लिए माफी मांगने की बात कही लेकिन शायद इस हार के बाद उनकी किस्मत रूठ चुकी थी। सोलेस्कर को क्बल से बाहर निकालने की शर्तों तक पहुंचने के लिए निदेशक मंडल ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। पांच घंटे की बातचीत के बाद वे ओले को उसके प्रबंधकीय कर्तव्यों से मुक्त करने के निर्णय पर पहुंचे। सोलेस्कर मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर नहीं रहेंगे यह समाचार सबसे इटली के पत्रकार फैब्रीजियो रोमाने ने दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सोलस्कर मैनचेस्टर यूनाइटेड को प्रबंधक के रूप में अपना कार्यकाल जारी नहीं रख पाएंगे, उनके विकल्पों पर विचार किया जा रहा है डैरेन फ्लेचर को अंतरिम प्रबंधक के रूप में नियुक्त किए जाने की उम्मीद है।
विस्तार
मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने टीम के मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर को पद से बर्खास्त कर दिया है। क्लब ने यह फैसला शनिवार को वार्टफोर्ड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद लिया। इस मुकाबले में वाटफोर्ड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 4-1 से शिकस्त दी। सोलस्कर ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि कि टीम की सात मैचों में से पाचवीं हार से वह शर्मिंदा थे। वाटफोर्ड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद बोर्ड की आपातकालीन बैठक हुई जिसके बाद नॉर्वे के सोलस्कर के तीन साल के कार्यकाल को समाप्त कर दिया गया।
जुलाई में बढ़ाया गया था कार्यकाल
इस वर्ष जुलाई 2021 में ओले गुन्नार सोलस्कर ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर के तौर पर नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत तीन साल का अनुबंध किया था। यह करार उन्होंने 7.5 मिलियन पाउंड्स में किया था। जो जुलाई 2024 में पूरा होता। लेकिन इस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। हाल ही में लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मिली हार के बाद सोलस्कर की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। वह पहली बार साल 2018 में क्लब के मैनेजर बने थे।
पांच घंटे चली मीटिंग में लिया गया फैसला
वार्टफोर्ड के खिलाफ मिली 4-1 के शर्मनाक हार के बाद सोलस्कर ने प्रशसकों से संपर्क किया और परिणाम के लिए माफी मांगने की बात कही लेकिन शायद इस हार के बाद उनकी किस्मत रूठ चुकी थी। सोलेस्कर को क्बल से बाहर निकालने की शर्तों तक पहुंचने के लिए निदेशक मंडल ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। पांच घंटे की बातचीत के बाद वे ओले को उसके प्रबंधकीय कर्तव्यों से मुक्त करने के निर्णय पर पहुंचे। सोलेस्कर मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर नहीं रहेंगे यह समाचार सबसे इटली के पत्रकार फैब्रीजियो रोमाने ने दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सोलस्कर मैनचेस्टर यूनाइटेड को प्रबंधक के रूप में अपना कार्यकाल जारी नहीं रख पाएंगे, उनके विकल्पों पर विचार किया जा रहा है डैरेन फ्लेचर को अंतरिम प्रबंधक के रूप में नियुक्त किए जाने की उम्मीद है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Football Hindi News, Football News in Hindi, manchester united, manchester united sacks ole gunnar solskjaer, manchester united vs watford, Ole gunnar solskjaer, ole gunnar solskjaer machester united manager, Sports News in Hindi, ओले गुन्नार सोलस्कर, मैनचेस्टर यूनाइटेड, मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम वाटफोर्ट, वाटफोर्ड फुटबॉल क्लब