न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: प्रशांत झा कुमार झा
Updated Tue, 10 Aug 2021 09:37 AM IST
सार
सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय टीम के साथ-साथ पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान भी तैनात हैं। हालांकि, विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अन्नाद्रमुक विधायक के आवास पर छापा
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री और विधायक एसपी वेलुमणि के आवास पर सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय की टीम छापेमार कार्रवाई की। विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में पूर्व मंत्री वेलुमणि के चेन्नई तथा गृह नगर कुनियामुथुर स्थित आवास पर तलाशी ले रहे हैं। छापेमार कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक आवास के बाहर जुटे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के विरोध में इतने समर्थक घर के बाहर एकजुट हुए हैं। हालांकि, सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय टीम के साथ-साथ पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान भी तैनात हैं।