प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ हमारे मनोरंजन का साधन बनते हैं तो कुछ को देखकर सीखने को भी मिलता है। क्रिएटिव वीडियोज की अगर बात करें तो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तो इनकी भरमार है और कुछ ऐसी ही स्थिति यूट्यूब की भी है। आज के समय में यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों वीडियो हैं। आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसने कभी भी यूट्यूब पर वीडियो नहीं देखा होगा। कई लोगों ने तो यूट्यूब को कमाई का बेहतरीन जरिया भी बना लिया है और तरह-तरह के वीडियो अपलोड करके लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। आप भी यूट्यूब पर वीडियो तो देखते ही होंगे और बहुत सारे वीडियो आपको पसंद भी आ जाते होंगे, ऐसे में जाहिर है आप सोचते होंगे कि क्यों न इस वीडियो को डाउनलोड कर लिया जाए और दोस्तों के साथ शेयर किया जाए। लेकिन ये होगा कैसे? क्या आपको पता है कि यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में…
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
अगर आप यूट्यूब के वीडियो को एप में ही डाउनलोड करके ऑफलाइन देखना चाहते हैं तो इसकी सुविधा मिलती है। इसके लिए आपको यूट्यूब ओपन करके उस वीडियो पर जाना होगा, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। वहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा, जहां क्लिक करके आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि ये वीडियो सिर्फ आप यूट्यूब की लाइब्रेरी में ही देख सकते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
अगर आप यूट्यूब का कोई वीडियो अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप Snaptube की मदद लेनी होगी। सबसे पहले तो आपको एप स्टोर से इस एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूट्यूब के वीडियो के लिंक को कॉपी करके इस एप में पेस्ट करना होगा। ऐसा करके आप आसानी से यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
अगर आप यूट्यूब के वीडियोज को अपने लैपटॉप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको एक थर्ड पार्टी एप की जरूरत पड़ेगी। SaveFrom.net जैसी कई थर्ड पार्टी वेबसाइट मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप लैपटॉप में भी यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसका प्रोसेस भी एकदम आसान है। सबसे पहले आपको यूट्यूब के वीडियो के लिंक को कॉपी करना होगा और फिर उस लिंक को थर्ड पार्टी वेबसाइट के सर्च बार में जाकर पेस्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने वीडियो की क्वालिटी से संबंधित कई विकल्प आ जाएंगे। आपको जिस भी क्वालिटी में वीडियो चाहिए, उसपर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर लीजिए।