जब भी आप ट्रेन में सफर करते होंगे तो देखते होंगे कि सबसे बड़ी दिक्कत खाने की होती है। इस समय चूंकि देशभर में कोरोना महामारी भी फैली हुई है, तो इसको देखते हुए ट्रेनों में मिलने वाली कई सुविधाएं अभी भी बंद ही हैं। इसमें पैंट्री सर्विस भी शामिल है। कई ट्रेनों की पैंट्री सर्विस अभी भी बंद हैं। ऐसे में कम दूरी का सफर करने वाले लोगों को तो ज्यादा दिक्कत नहीं है, लेकिन लंबा सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। हालांकि कई लोग घर से ही खाना पैक करके ट्रेन में सफर करते हैं, लेकिन ऐसा करना सबके लिए संभव नहीं हो पाता। ऐसे में आप आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं और अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए क्या करना होगा?
आईआरसीटीसी ने हाल ही में ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि अब यात्री अपनी सीट पर बैठे हुए ही आसानी से फ्रेश और गर्म-गर्म खाना ऑर्डर कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, ई-कैटरिंग सर्विस फिलहाल 250 से अधिक स्टेशनों पर उपलब्ध है। आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
अगर आप भी छठ पूजा में घर जाने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो ई-कैटरिंग सर्विस आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। अपनी सीट पर खाना ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले
https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर लॉगिन करना होगा और उसके बाद पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा।
उसके बाद आप अपनी ट्रेन के मुताबिक कैफे, आउटलेट या क्विक रेस्टोरेंट सर्विस की लिस्ट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। आपको वहीं पर पेमेंट ऑप्शन भी मिल जाएगा, जिसपर क्लिक करके पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद खाना आपकी सीट पर पहुंच जाएगा। आप चाहें तो कैश ऑन डिलिवरी से भी पेमेंट कर सकते हैं।
