बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Tue, 12 Oct 2021 03:25 PM IST
अब तो पर्व और त्योहारों का मौसम आ गया है और इस दौरान तरह-तरह की कंपनियां लोगों को हर तरह की खरीदारी पर बंपर छूट देती हैं। कई जगहों पर तो क्रेडिट कार्ड से पे करने पर विशेष छूट भी मिलती है और लोग इसका जमकर फायदा उठाते हैं। कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो छूट देखने के चक्कर में ये भी भूल जाते हैं कि उनकी क्षमता कितनी है, यानी वे किस लिमिट तक खर्च कर सकते हैं। ऐसे में लोगों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो सबसे पहले तो आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जितने पैसे चुका सकते हैं, उतनी की ही शॉपिंग करें। आइए जानते हैं और किन-किन बातों का ध्यान रखा जा सकता है, अगर आपके क्रेडिट कार्ड है तो…
