प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
एक समय था जब मोबाइल फोन सिर्फ कॉल करने और मैसेज भेजने तक ही सीमित था, लेकिन आज के समय में स्मार्टफोन ने पूरी दुनिया को ही बदल कर रख दिया है। आज स्मार्टफोन के माध्यम से लोग घर बैठे ही कई जरूरी काम कर लेते हैं। भारत में अब ऐसे बहुत कम ही लोग बचे होंगे, जिनके पास अभी भी स्मार्टफोन नहीं है। यही वजह है कि भारत को स्मार्टफोन का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। देश में हर महीने कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं, जो एक से बढ़कर एक फीचर वाले होते हैं। आप इनकी खरीदारी ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों ही माध्यम से कर सकते हैं। हालांकि मोबाइल खरीदते समय बहुत सी चीजों पर ध्यान देना पड़ता है, जैसे फोन नकली या चोरी का तो नहीं है। कई बार लोग ऐसे फोन आराम से खरीद भी लेते हैं और उन्हें पता तक नहीं चलता। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपने जो स्मार्टफोन खरीदा है, वह नकली या चोरी का तो नहीं है?
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
अगर आप अपने फोन के असली-नकली होने की पहचान करना चाहते हैं तो यह जानकारी आप आसानी से हासिल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहला तरीका आप ये अपना सकते हैं कि
https://ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp पर जाएं और वहां मोबाइल नंबर, ओटीपी और आईएमईआई नंबर डालकर अपने फोन को चेक कर लें।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
दूसरा तरीका ये है कि आप मैसेज भेजकर फोन की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर डालें और उसे 14422 नंबर पर सेंड कर दें। लेकिन अगर आपको फोन का आईएमईआई नंबर नहीं पता है तो फोन में *#06# नंबर डायल करें। अगर आपके फोन में दो नंबर एक्टिव हैं तो आईएमईआई नंबर भी दो आएंगे। इनमें से किसी भी नंबर से आप फोन से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
मैसेज भेजने के बाद अगर आपके पास रिप्लाई में IMEI IS VALID लिख कर आता है तो समझ जाइए कि आपका फोन नकली और चोरी का नहीं है, बल्कि असली है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
आप KYM- Know Your Mobile एप का इस्तेमाल करके भी अपने फोन की जांच कर सकते हैं। इस एप से आपको अपने फोन की सभी जानकारियां मिल जाएंगी। अगर इन जानकारियों में आईएमईआई नंबर नहीं शामिल है या ब्लॉक लिखकर आ रहा है तो समझ जाइए कि आपको फोन नकली है।