आजकल स्मार्टफोन का जमाना है। ऑनलाइन कोई भी काम करने में यह बहुत ही उपयोगी है। अगर आपको कोई फिल्म भी देखनी हो तो यह स्मार्टफोन पर संभव है और वो भी अच्छी क्वालिटी में, जबकि पहले लोगों को नई फिल्में देखने के लिए सिनेमा हॉल जाना पड़ता था या फिर टीवी पर देखनी पड़ती थीं। अब ऐसे बहुत कम ही लोग देखने को मिलेंगे, जिनके पास अभी भी कोई स्मार्टफोन नहीं है। कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि आज के समय में स्मार्टफोन के बिना लाइफ ही अधूरी है। वैसे तो स्मार्टफोन में सबकुछ ठीक है, लेकिन अक्सर लोग इसकी तेजी से खत्म होती बैटरी से परेशान रहते हैं। कई लोगों को दोबारा मोबाइल की बैटरी चार्ज करने का समय ही नहीं मिल पाता, ऐसे में क्या करें? आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें, जिनका हमेशा ध्यान रखेंगे तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी।
डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम रखें
- कई लोगों को अपने फोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस को ज्यादा रखने की आदत होती है। यही वजह है कि मोबाइल की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है। अगर आप ब्राइटनेस ज्यादा रखेंगे तो आपकी बैटरी भी ज्यादा कन्ज्यूम होगी। इसलिए ब्राइटनेस को हमेशा कम करके ही रखें, जरूरत पड़ने पर ही उसे बढ़ाएं।
ये चीजें ऑफ रखें
- मोबाइल में ब्लूटूथ और जीपीएस को बंद करके रखें, क्योंकि इन्हें ऑन रखने से फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है। जब इनकी जरूरत पड़े, तभी ऑन करें, वरना ऑफ करके ही रखें। इससे आपके फोन की बैटरी अधिक समय तक चलेगी।
लाइव वॉलेपपर्स लगाने से बचें
- लाइव वॉलेपपर्स के इस्तेमाल से फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होती है। बेहतर होगा कि आप लाइव वॉलेपपर्स लगाने के बजाय अपने फोन में कोई सामान्य वॉलेपपर लगा लें, इससे बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने की समस्या नहीं पैदा होगी।
बंद कर दें बैकग्राउंड एप्स
- कई लोगों के फोन में बैकग्राउंड एप्स हमेशा चलते रहते हैं। ऐसे में बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि फोन में मौजूद अनवांटेड बैकग्राउंड एप्स को बंद कर दें, ताकि आपके फोन की बैटरी देर तक चले।
