न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sat, 04 Dec 2021 10:43 AM IST
सार
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित डॉक्टर ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर अभी बेंगलुरु के एक अस्पताल में आइसोलेशन में हैं।
ओमिक्रॉन वेरिएंट(सांकेतिक)
– फोटो : Pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दुनियाभर में डर की स्थिति पैदा कर दी है। अब तक 38 देशों में मिल चुके इस वैरिएंट को लेकर एक्सपर्ट्स साफ कर चुके हैं कि अभी इसके असर पर कुछ भी कहना मुश्किल है। इसके बावजूद ज्यादातर देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाने जारी रखे हैं। इस बीच भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले पहले कुछ लोगों में शामिल एक डॉक्टर ने अपने हालचाल पर जानकारी दी है। उन्होंने लक्षणों के साथ अपने परिवार के बारे में भी बताया।
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से की गई बातचीत में ओमिक्रॉन से संक्रमित डॉक्टर ने वैरिएंट को लेकर फैले डर को दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपने ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला, तो सबसे पहले खुद को शांत रखने की कोशिश की। उनके पत्नी और बच्चे भी क्वारैंटीन हो गए। डॉक्टर ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर अभी बेंगलुरु के एक अस्पताल में आइसोलेशन में हैं।
संक्रमित होने के बाद अपने लक्षणों पर बात करते हुए डॉक्टर ने कहा, “मुझे शरीर दर्द, ठंड लगने और बुखार की शिकायत हुई है। लेकिन अब तक सांस लेने से जुड़ी कोई समस्या नहीं है।”
