Desh

ओडिशा: सरकार ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तीन शहरों में दी ढील, अधिसूचना जारी

सार

राज्य के मुख्य सचिव ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि भुवनेश्वर, कटक और पुरी शहरों में लगाई गई सप्ताहिक बंदी में 15 अगस्त को सुबह 11 बजे तक ढील दी जाएगी, हालांकि सरकार ने झंडा फहराने को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है।

कोरोना वायरस की जांच
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ राज्यों की सरकारें भी सतर्क हैं। इसी क्रम में ओडिशा सरकार ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए अगले रविवार को तीन शहरों में साप्ताहिक बंदी में कुछ घंटों के लिए बंद में ढील दी है।

नागरिक अपने परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकें, इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि भुवनेश्वर, कटक और पुरी शहरों में लगाई गई सप्ताहिक बंदी में 15 अगस्त को सुबह 11 बजे तक ढील दी जाएगी।

हालांकि सरकार ने झंडा फहराने को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि तीनों शहरों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए किसी भी स्थान पर दस से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। नागरिकों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

अन्य जगहों पर भी नागरिक अपने परिसरों में तिरंगा फहराएंगे, इस दौरान एक स्थान पर 20 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही लोगों की कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर राज्य और जिला स्तरीय समारोह में राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। सरकारी कार्यालय भुवनेश्वर, कटक और पुरी कस्बों में 10 से अधिक कर्मचारियों के साथ और राज्य के अन्य स्थानों में 20 से अधिक कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस नहीं मना सकते हैं।

पिछले महीने ओडिशा में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई थी, इस कारण सरकार ने यहां कुछ पाबंदियां लगा दी थीं। इसके बाद कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई थी, फिर सरकार ने एक अगस्त से कुछ पांबदियां हटा लीं थी। मगर अभी भी राज्य भर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू है।

वहीं भुवनेश्वर, कटक और पुरी में सिर्फ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए छूट दी जा रही है, इन शहरों में भी सप्ताहिक बंदी एक सितंबर तक जारी रहेगी।

विस्तार

कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ राज्यों की सरकारें भी सतर्क हैं। इसी क्रम में ओडिशा सरकार ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए अगले रविवार को तीन शहरों में साप्ताहिक बंदी में कुछ घंटों के लिए बंद में ढील दी है।

नागरिक अपने परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकें, इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि भुवनेश्वर, कटक और पुरी शहरों में लगाई गई सप्ताहिक बंदी में 15 अगस्त को सुबह 11 बजे तक ढील दी जाएगी।

हालांकि सरकार ने झंडा फहराने को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि तीनों शहरों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए किसी भी स्थान पर दस से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। नागरिकों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

अन्य जगहों पर भी नागरिक अपने परिसरों में तिरंगा फहराएंगे, इस दौरान एक स्थान पर 20 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही लोगों की कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर राज्य और जिला स्तरीय समारोह में राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। सरकारी कार्यालय भुवनेश्वर, कटक और पुरी कस्बों में 10 से अधिक कर्मचारियों के साथ और राज्य के अन्य स्थानों में 20 से अधिक कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस नहीं मना सकते हैं।

पिछले महीने ओडिशा में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई थी, इस कारण सरकार ने यहां कुछ पाबंदियां लगा दी थीं। इसके बाद कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई थी, फिर सरकार ने एक अगस्त से कुछ पांबदियां हटा लीं थी। मगर अभी भी राज्य भर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू है।

वहीं भुवनेश्वर, कटक और पुरी में सिर्फ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए छूट दी जा रही है, इन शहरों में भी सप्ताहिक बंदी एक सितंबर तक जारी रहेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

13
Desh

सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका: परंपरागत स्वास्थ्य प्रणालियों पर आयुष मंत्रालय का ध्यान केंद्रित कराने की मांग

13
videsh

कोरोना वैक्सीन: कानूनी मसले हल होने के बाद भारत को टीके मुहैया कराने को अमेरिका हुआ तैयार

12
Desh

राहत: बीते 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार नए मामले, 491 लोगों ने गंवाई जान

12
videsh

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय: यूएनएससी में अफगानिस्तान पर चर्चा में नहीं बुलाए जाने पर पाकिस्तान को हुआ पछतावा

12
videsh

अफगानिस्तान : हेलमंद प्रांत में हवाई हमलों में मारे गए आतंकियों में 30 पाकिस्तानी नागरिक

To Top
%d bloggers like this: