पीटीआई, जाजपुर (ओडिशा)
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 30 Nov 2021 04:18 AM IST
सार
जाजपुर जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि शिक्षक नंदा प्रूस्टी पिछले एक महीने से बीमार है और उन्हें बुखार, खांसी और अन्य बुढ़ापे की बीमारियों से पीड़ित है। डॉक्टर प्रवास रंजन पांडा ने कहा कि सुकिंडा प्रखंड के कांटीरा गांव के निवासी शताब्दी का इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) और एक्स-रे हुआ है।
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नंदा प्रुस्टी
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
जाजपुर जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि शिक्षक नंदा प्रूस्टी पिछले एक महीने से बीमार है और उन्हें बुखार, खांसी और अन्य बुढ़ापे की बीमारियों से पीड़ित है। डॉक्टर प्रवास रंजन पांडा ने कहा कि सुकिंडा प्रखंड के कांटीरा गांव के निवासी शताब्दी का इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) और एक्स-रे हुआ है।
उन्होंने कहा, ईसीजी रिपोर्ट सामान्य है, लेकिन अभी एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार है। डॉक्टर ने कहा, उनकी हालत स्थिर है और हम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं। संयोग से उनके बेटे गणेश्वर प्रस्ती को एक दिन पहले भूमि विवाद को लेकर उनके दो पड़ोसियों ने कथित तौर पर पीटा था।
रविवार दोपहर को यह घटना हुई जब गणेश्वर प्रस्ती स्थानीय बाजार से अपने पिता के लिए दवा खरीदकर घर लौट रहे थे। गणेश्वर ने पुलिस शिकायत में कहा, जब मैं मदद के लिए चिल्लाया, तो दोनों ने मुझे एक झाड़ी में फेंक दिया और भाग गए। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। सुकिंडा पुलिस थाने के निरीक्षक शिव चरण बेहरा ने कहा कि शिकायत में नंदा प्रूर्टी पर किसी हमले या धमकी का जिक्र नहीं है। शिव चरण बेहरा ने कहा, संदिग्ध शिकायतकर्ता के निकटतम पड़ोसी हैं और घटना जमीन से संबंधित विवाद है।
नंदा मास्टर के नाम से मशहूर नंदा प्रुस्टी को शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके लंबे योगदान के लिए नौ नवंबर को पद्मश्री से नवाजा गया था। प्रस्टी, जिन्हें सातवीं कक्षा के बाद पढ़ाई बंद करनी पड़ी थी, निरक्षरता को मिटाने के मिशन पर हैं। वह दशकों से कंटीरा और आसपास के गांवों के बच्चों और वयस्कों को एक अस्थायी शेड में मुफ्त पढ़ाते हैं।
