पीटीआई, बारीपदा
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 22 Jan 2022 06:21 AM IST
सार
पीड़ित अधिकारियों में से एक अधिकारी देबाशीष महापात्र ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। सरकारी अधिकारी का बयान सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दर्ज किया गया है।
केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडु
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
हालांकि विश्वेश्वर टुडू नें अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। पीड़ित अधिकारियों में से एक अधिकारी देबाशीष महापात्र ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। सरकारी अधिकारी का बयान सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दर्ज किया गया है।
मंत्री के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर अधिकारियों डांटा
केंद्रीय राज्य जल शक्ति और आदिवासी मामलों के मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने मयूरभंज जिले के जिला मुख्यालय शहर बारीपदा में पार्टी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक के लिए दो अधिकारियों को बुलाया था। शिकायत के अनुसार इस दौरान अधिकारी अपने साथ आधिकारिक फाइलें नहीं ले गए थे इसके बाद मंत्री को गुस्सा आ गया और मंत्री के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर उन्हें डांटा।
कुर्सी से मारना शुरू कर दिया
अधिकारी देबाशीष महापात्र ने कहा कि हमने उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि हम ऐसे समय में उनके पास फाइलें नहीं ला सकते हैं जब पंचायत चुनाव के लिए राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, उन्होंने गुस्सा किया और सुनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और हमें कुर्सी से मारना शुरू कर दिया।
एक अधिकारी का बायां हाथ टूट गया
दोनों अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी है। पंडित राघनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हमले में देबाशीष महापात्रा का बायां हाथ टूट गया है। हालांकि टुडू ने दावा किया कि दोनों अधिकारियों ने पंचायत चुनाव से पहले मेरी छवि खराब करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए।