Entertainment

एमी अवॉर्ड 2021 : शानदार लेखन के लिए अभिनेत्री मिशाएला कोएल सम्मानित, ‘टेड लासो’ में जेसन ने जीते चार पुरस्कार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, लॉस एंजिलिस
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 21 Sep 2021 01:29 AM IST

सार

कोरोना काल में 73 वें एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। अभिनेत्री एवं लेखिका मिशाएला कोएल ने अपने प्रशंसित कार्यक्रम ‘आई मे डेस्ट्रॉय यू’ के लिए शानदार लेखन का एमी पुरस्कार ‘यौन उत्पीड़न के शिकार रहे लोगों’ को समर्पित किया है।

अभिनेत्री एवं लेखिका मिशाएला कोएल
– फोटो : twitter

ख़बर सुनें

अभिनेत्री एवं लेखिका मिशाएला कोएल ने अपने प्रशंसित कार्यक्रम ‘आई मे डेस्ट्रॉय यू’ के लिए शानदार लेखन का एमी पुरस्कार जीता है और यह पुरस्कार उन्होंने ‘यौन उत्पीड़न के शिकार रहे लोगों’ को समर्पित किया है।

‘द क्राउन’ के लिए ओलिविया कोलमैन ने भी अपने नाम किया एमी-2021
‘द क्राउन’ के लिए ओलिविया कोलमैन ने एमी अवार्ड्स में ड्रामा सीरीज और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी समेत सात पुरस्कार जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा। एचबीओ पर प्रसारित मिशाएला कोएल का कार्यक्रम यौन उत्पीड़न से संबंधित निजी अनुभवों से प्रेरित है।

कोएल ने कार्यक्रम में अराबेला का किरदार निभाया है जो एक नाइटक्लब में मादक पदार्थ खिलाए जाने के बाद यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाती है। लेकिन इसके बाद वह अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास करती है। कोएल ने कहा, मैं यह कहानी यौन उत्पीड़न के शिकार रहे हर एक शख्स को समर्पित करना चाहती हूं।

उधर, नेटफ्लिक्स पर प्रसारित कार्यक्रम में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की भूमिका के लिए ओलिविया कोलमैन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। पिछले साल कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल तरीके से हुआ था लेकिन इस साल लॉस एंजिलिस के एलए लाइव एंटरटेनमेंट परिसर में इसका आयोजन हुआ, जिसका सीबीएस और पारमाउंट प्लस पर सीधा प्रसारण हुआ।

‘टेड लासो’ में जेसन सुदेकिस को चार पुरस्कार
एपल अीवी प्लस के शो ‘टेड लासो’ में जेसन सुदेकिस मुख्य भूमिका में हैं और वे पुरस्कार समारोह में चार पुरस्कार अपने नाम कर दूसरे सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे। एचबीओ पर प्रसारित केट विंसलेट अभिनीत ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ और जीन स्मार्ट अभिनीत ‘हैक्स’ दोनों ही कार्यक्रम की ‘टेड लासो’ से कड़ी टक्कर हुई।

सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बने रुपॉल
टेलीविजन की जानी मानी शख्सियत रुपॉल प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स में सबसे अधिक बार पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बन गए हैं। उनके कार्यक्रम ‘र्ड्रैग रेस’ ने समारोह में कई पुरस्कार अपने नाम किए। यह लगातार चौथी बार है जब रुपॉल के कार्यक्रम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है। इस श्रेणी में ‘नेल्ड इट’, ‘ द अमेजिंग रेस’, ‘द वॉयस’ और ‘टॉप शेफ’ भी नामांकित हुए थे।

विस्तार

अभिनेत्री एवं लेखिका मिशाएला कोएल ने अपने प्रशंसित कार्यक्रम ‘आई मे डेस्ट्रॉय यू’ के लिए शानदार लेखन का एमी पुरस्कार जीता है और यह पुरस्कार उन्होंने ‘यौन उत्पीड़न के शिकार रहे लोगों’ को समर्पित किया है।

‘द क्राउन’ के लिए ओलिविया कोलमैन ने भी अपने नाम किया एमी-2021

‘द क्राउन’ के लिए ओलिविया कोलमैन ने एमी अवार्ड्स में ड्रामा सीरीज और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी समेत सात पुरस्कार जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा। एचबीओ पर प्रसारित मिशाएला कोएल का कार्यक्रम यौन उत्पीड़न से संबंधित निजी अनुभवों से प्रेरित है।

कोएल ने कार्यक्रम में अराबेला का किरदार निभाया है जो एक नाइटक्लब में मादक पदार्थ खिलाए जाने के बाद यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाती है। लेकिन इसके बाद वह अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास करती है। कोएल ने कहा, मैं यह कहानी यौन उत्पीड़न के शिकार रहे हर एक शख्स को समर्पित करना चाहती हूं।

उधर, नेटफ्लिक्स पर प्रसारित कार्यक्रम में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की भूमिका के लिए ओलिविया कोलमैन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। पिछले साल कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल तरीके से हुआ था लेकिन इस साल लॉस एंजिलिस के एलए लाइव एंटरटेनमेंट परिसर में इसका आयोजन हुआ, जिसका सीबीएस और पारमाउंट प्लस पर सीधा प्रसारण हुआ।

‘टेड लासो’ में जेसन सुदेकिस को चार पुरस्कार

एपल अीवी प्लस के शो ‘टेड लासो’ में जेसन सुदेकिस मुख्य भूमिका में हैं और वे पुरस्कार समारोह में चार पुरस्कार अपने नाम कर दूसरे सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे। एचबीओ पर प्रसारित केट विंसलेट अभिनीत ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ और जीन स्मार्ट अभिनीत ‘हैक्स’ दोनों ही कार्यक्रम की ‘टेड लासो’ से कड़ी टक्कर हुई।

सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बने रुपॉल

टेलीविजन की जानी मानी शख्सियत रुपॉल प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स में सबसे अधिक बार पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बन गए हैं। उनके कार्यक्रम ‘र्ड्रैग रेस’ ने समारोह में कई पुरस्कार अपने नाम किए। यह लगातार चौथी बार है जब रुपॉल के कार्यक्रम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है। इस श्रेणी में ‘नेल्ड इट’, ‘ द अमेजिंग रेस’, ‘द वॉयस’ और ‘टॉप शेफ’ भी नामांकित हुए थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

13
Desh

कांग्रेस : सोशल मीडिया डिपार्टमेंट ने प्रस्ताव पारित कर जल्द से जल्द राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की मांग की 

E-Shram Portal: अब तक एक करोड़ से अधिक श्रमिकों ने कराया पंजीकरण, आप भी उठा सकते हैं लाभ, ये है प्रोसेस E-Shram Portal: अब तक एक करोड़ से अधिक श्रमिकों ने कराया पंजीकरण, आप भी उठा सकते हैं लाभ, ये है प्रोसेस
12
Business

E-Shram Portal: अब तक एक करोड़ से अधिक श्रमिकों ने कराया पंजीकरण, आप भी उठा सकते हैं लाभ, ये है प्रोसेस

Purnima Shraddha 2021: पूर्णिमा श्राद्ध पर ये 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर Purnima Shraddha 2021: पूर्णिमा श्राद्ध पर ये 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर
12
Astrology

Purnima Shraddha 2021: पूर्णिमा श्राद्ध पर ये 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर

To Top
%d bloggers like this: