Sports

एक्सपर्ट व्यू: अर्जुन अवॉर्डी पहलवान बोले- रवि ने पहले ओलंपिक में ही देश को उम्मीद से ज्यादा दिया, आने वाला वक्त उन्हीं का

सार

भारतीय पहलवान रवि दहिया ने ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। पूर्व ओलंपियन और अर्जुन अवार्ड प्राप्त पहलवान पप्पू यादव ने रवि दहिया के प्रदर्शन को लेकर अमर उजाला से खास बात की। 

ख़बर सुनें

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने भारत की झोली में एक और रजत पदक डाल दिया। इसी के साथ वे ओलंपिक में रजत पदक पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। इनसे पहले यह कीर्तिमान सुशील कुमार के नाम था। रवि को पूर्व पहलवान उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। उनका मानना है कि रवि ने पहले ओलंपिक में उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर देश को काफी कुछ दिया है। अगर वे ऐसे ही मेहनत करते रहे, तो आने वाला वक्त उन्हीं का है।

रवि कुमार को लेकर अमर उजाला ने बात की दो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके अर्जुन अवार्डी पूर्व पहलवान पप्पू यादव से। आइए जानते हैं रवि के प्रदर्शन पर उनसे किए गए सवाल-जवाब…

 
– यह जीत सिर्फ रवि के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए काफी अहमियत रखती है। जबसे सुशील कुमार ने ओलंपिक में मेडल जीता, तभी से हर टूर्नामेंट में हमने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया। रवि जैसे युवा पहलवान इस बात का सबूत हैं कि हमारे देश में कुश्ती को लेकर अभी काफी स्कोप है।
– देखिए, रवि अपना पहला ओलंपिक खेल रहे थे। पहली बार में उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। उनका मुकाबला दो बार के विश्व विजेता से हुआ। इसके बावजूद उन्होंने कड़ी टक्कर दी। मैच में बने रहे। कोशिश करते रहे। इस बार रजत पदक जीता है। अगली बार जरूर स्वर्ण पदक लाएंगे।
– ओलंपिक शुरू होने से पहले किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि रवि यहां तक पहुंचेंगे। विनेश फोगाट और दीपक पुनिया की बात तो हर कोई कर रहा था, लेकिन रवि यहां तक पहुंचेंगे इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। सबकी उम्मीदों से परे हटकर उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है।
– रवि के प्रदर्शन से एक बात तो साफ है कि हमारे देश में कुश्ती अभी और ऊंचाइयों को छूएगी। आज देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर रवि का नाम है। इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी और वे भी रवि की तरह देश का नाम रोशन करना चाहेंगे। आज जिन युवा खिलाड़ियों ने रवि को रजत पदक के साथ देखा होगा, वे भी ऐसे बड़े मंच पर देश को गौरवान्वित करना चाहेंगे।
– हम यहां तक तो आ गए हैं, लेकिन अब इसे और आगे ले जाना है। अभी कुश्ती के लिए सिर्फ सोनीपत में सेंटर है। इसे देश के अन्य राज्यों में भी ले जाने की जरूरत है। कुश्ती, वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों के लिए शुरुआत से ही बच्चों को तैयार करना होगा। खिलाड़ी एक दिन में तैयार नहीं होते। इसके लिए हमें जीरो से शुरुआत करनी होगी, तब जाकर हम बड़े मंच में सोना जीत पाएंगे।
– कुश्ती में हार-जीत के लिए पहलवान कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कजाक पहलवान को पता था कि रवि मैच जीतने की कगार पर हैं। अगर उनकी पकड़ ढीली पड़ जाती, तो मैच का पासा पलट सकता था। इसलिए उसने हर दांव खेला। हमारे पहलवान ने दर्द सहकर भी मुकाबला अपने नाम किया।
– हरियाणा में बच्चों को शुरुआत से ही ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में अन्य राज्यों में भी सुविधाएं बढ़ानी होंगी। महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कुश्ती जैसे खेलों की बहुत संभावनाएं हैं। हमारे मध्यप्रदेश में भी टैलेंट की कमी नहीं है। अगर ऐसे राज्यों में खेल सुविधाएं बढ़ाई जाएं, तो नए-नए खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे।

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने भारत की झोली में एक और रजत पदक डाल दिया। इसी के साथ वे ओलंपिक में रजत पदक पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। इनसे पहले यह कीर्तिमान सुशील कुमार के नाम था। रवि को पूर्व पहलवान उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। उनका मानना है कि रवि ने पहले ओलंपिक में उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर देश को काफी कुछ दिया है। अगर वे ऐसे ही मेहनत करते रहे, तो आने वाला वक्त उन्हीं का है।

रवि कुमार को लेकर अमर उजाला ने बात की दो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके अर्जुन अवार्डी पूर्व पहलवान पप्पू यादव से। आइए जानते हैं रवि के प्रदर्शन पर उनसे किए गए सवाल-जवाब…

 


आगे पढ़ें

दूसरी बार किसी भारतीय पहलवान ने रजत पदक जीता है। इस जीत को आप किस तरह से देखते हैं?

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
videsh

Corona Vaccine: बढ़ते ग्राफ को देख ब्रिटेन, ब्राजील व जर्मनी समेत कई देशों में लगेगी बूस्टर डोज

16
videsh

अफगानिस्तान: लश्करगाह में भीषण जंग जारी, तालिबान के 77 आतंकी ढेर

14
videsh

अंतरिक्ष: तकनीकी गड़बड़ी से चकरी बना इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन

14
Business

शिकंजा: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर को किया गिरफ्तार

14
Desh

गोगरा का गतिरोध खत्म: भारत-चीन की सेनाएं विवादित स्थल से हटने को तैयार

To Top
%d bloggers like this: