videsh

उत्तरी कोरिया: कोरोना के कारण देश में खाद्य संकट की संभावना, किम ने कहा- कोविड और तूफान ने बिगाड़े हालात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सियोल
Published by: Tanuja Yadav
Updated Wed, 16 Jun 2021 11:35 AM IST

सार

उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कोरोना लॉकडाउन की वजह से देश में खाद्य संकट की चेतावनी जारी की है। किम का कहना है कि कोरोना और पिछले साल आए तूफान की वजह से राष्ट्र में खाने की आपूर्ति की कमी देखी जा रही है।

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने देश में खाद्य संकट की आशंका को लेकर आगाह किया और लोगों से कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगायी पाबंदियों का समर्थन करने का आह्वान किया। किम ने चरमराती अर्थव्यवस्था को बचाने की राष्ट्रीय कोशिशों पर चर्चा के लिए एक प्रमुख राजनीतिक सम्मेलन में यह बात कही।

उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन ने देश में खाद्य संकट की चेतावनी जारी कर दी है। वैसे तो इस साल देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है लेकिन कोरोना वायरस और पिछले साल आए तूफान की वजह से खाने की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बुधवार को कहा कि किम ने इस पर चर्चा का आह्वान किया कि उत्तर कोरिया को ‘‘मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात’’ से कैसे निपटना चाहिए। हालांकि उसने किम द्वारा अमेरिका या दक्षिण कोरिया के बारे में की गई किसी भी टिप्पणी का जिक्र नहीं किया।

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सीमाएं बंद होने के कारण चीन से व्यापार रुकने और पिछली गर्मियों में बार बार तूफान तथा बाढ़ आने के कारण फसलें बर्बाद होने से उत्तर कोरिया की पहले से अस्थिर अर्थव्यवस्था और अधिक चरमा गई है।

उत्तर कोरिया में हालात का आकलन करने वाले पर्यवेक्षकों ने अभी भुखमरी के संकेत नहीं दिए हैं लेकिन कुछ विश्लेषकों का कहना है कि परिस्थितियां इस ओर बढ़ सकती हैं। दक्षिण कोरिया के एक सरकारी थिंक टैंक कोरियन डवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने पिछले महीने कहा था कि उत्तर कोरिया को इस साल करीब दस लाख टन अनाज की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक के दौरान मंगलवार को किम ने अधिकारियों से कृषि उत्पादन बढ़ाने के तरीके ढूंढने का अनुरोध करते हुए कहा कि देश में खाद्य पदार्थ की स्थिति ‘‘तनावपूर्ण हो रही है।’’ केसीएनए ने कहा कि किम ने देश को कोरोना वायरस मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए यह संकेत दिए कि अर्थव्यवस्था पर दबाव के बावजूद महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा।

विशेषज्ञों को उत्तर कोरिया के इस दावे पर गहरा संदेह है कि देश में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं आया।

विस्तार

कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने देश में खाद्य संकट की आशंका को लेकर आगाह किया और लोगों से कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगायी पाबंदियों का समर्थन करने का आह्वान किया। किम ने चरमराती अर्थव्यवस्था को बचाने की राष्ट्रीय कोशिशों पर चर्चा के लिए एक प्रमुख राजनीतिक सम्मेलन में यह बात कही।

उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन ने देश में खाद्य संकट की चेतावनी जारी कर दी है। वैसे तो इस साल देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है लेकिन कोरोना वायरस और पिछले साल आए तूफान की वजह से खाने की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बुधवार को कहा कि किम ने इस पर चर्चा का आह्वान किया कि उत्तर कोरिया को ‘‘मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात’’ से कैसे निपटना चाहिए। हालांकि उसने किम द्वारा अमेरिका या दक्षिण कोरिया के बारे में की गई किसी भी टिप्पणी का जिक्र नहीं किया।

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सीमाएं बंद होने के कारण चीन से व्यापार रुकने और पिछली गर्मियों में बार बार तूफान तथा बाढ़ आने के कारण फसलें बर्बाद होने से उत्तर कोरिया की पहले से अस्थिर अर्थव्यवस्था और अधिक चरमा गई है।

उत्तर कोरिया में हालात का आकलन करने वाले पर्यवेक्षकों ने अभी भुखमरी के संकेत नहीं दिए हैं लेकिन कुछ विश्लेषकों का कहना है कि परिस्थितियां इस ओर बढ़ सकती हैं। दक्षिण कोरिया के एक सरकारी थिंक टैंक कोरियन डवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने पिछले महीने कहा था कि उत्तर कोरिया को इस साल करीब दस लाख टन अनाज की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक के दौरान मंगलवार को किम ने अधिकारियों से कृषि उत्पादन बढ़ाने के तरीके ढूंढने का अनुरोध करते हुए कहा कि देश में खाद्य पदार्थ की स्थिति ‘‘तनावपूर्ण हो रही है।’’ केसीएनए ने कहा कि किम ने देश को कोरोना वायरस मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए यह संकेत दिए कि अर्थव्यवस्था पर दबाव के बावजूद महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा।

विशेषज्ञों को उत्तर कोरिया के इस दावे पर गहरा संदेह है कि देश में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं आया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Desh

कोरोना टीकाकरण: 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लेने से पहले नहीं कराया पंजीयन 

14
Desh

Corona virus third wave: बच्चा थका दिख रहा है और सांस तेज ले रहा है तो अभिभावक हो जाएं सतर्क

14
Sports

सितसिपास के कोर्ट पर उतरने से पांच मिनट पहले जिंदगी की जंग हार गईं थी दादी

14
videsh

परमाणु हथियारों की होड़: नौ देशों में लगातार बढ़ रहे तत्काल इस्तेमाल होने वाले एटमी हथियार

14
Entertainment

देशद्रोह: आयशा सुल्ताना मामले में 17 जून को होगी अगली सुनवाई

13
videsh

तानाशाही: किम जोंग उन ने 'के-पॉप' को बताया कैंसर, कहा- सुनते पकड़े गए तो कैद में काटने होंगे 15 साल

13
Desh

Coronavirus Live: आज से दिल्ली में लोगों को लग सकती है स्पूतनिक-वी, कोविन के जरिए बुक होंगे स्लॉट

12
Sports

यूरो कप : चेक गणराज्य ने 11 साल बाद स्कॉटलैंड को दी शिकस्त, पैट्रिक ने 49.7 गज की दूरी से दागा गोल 

12
Desh

अमेरिकी दूतावास: भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई-अगस्त में वीजा अप्वाइंटमेंट लिया 

12
Desh

खुशखबर: कोरोना वायरस को खत्म कर देगा ये 3डी प्रिंटिंग मास्क, जानें इसकी खासियत

To Top
%d bloggers like this: