videsh

ईरान: महामारी की चौथी लहर से दहशत में लोग, 10 दिन का लॉकडाउन 

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sat, 10 Apr 2021 09:08 PM IST

सार

बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने  शनिवार से 10 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है। सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी।

ईरान में कोरोना का कहर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का फैलाव काफी तेजी से हो रहा है। ईरान में महामारी की चौथी लहर बेकाबू हो गई है। बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने  शनिवार से 10 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है। सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी।

250 शहरों में रेड जोन का एलान
ईरान के कोरोना वायरस कार्यबल ने ‘रेड जोन’ घोषित किए गए शहरों की अधिकतर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही कार्यालयों में एक तिहाई कर्मचारियों की उपस्थिति के आदेश दिए हैं। राजधानी तेहरान और देश के 250 अन्य शहरों एवं नगरों को ‘रेड जोन’ घोषित किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इन स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमण की दर अधिक है। ऐसे में सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश का 85 फीसदी से अधिक हिस्सा संक्रमण के स्तर के अनुसार ‘रेड या ऑरेंज’ जोन में है।

एक दिन में 19 हजार से ज्यादा केस
अधिकारियों ने कहा कि पारसी नववर्ष नवरोज के चलते दो सप्ताह तक चले उत्सवों के कारण बाजारों में भारी भीड़ देखी गई और सरकारी स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन कर समारोह आयोजित किए गए, जिसके बाद कोरोना के मामले में भारी इजाफा हुआ।  उन्होंने कहा कि सभी पार्क, रेस्तरां, बेकरी, ब्यूटी पार्लर और मॉल भी लॉकडाउन के दायरे में आएंगे। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को देश में संक्रमण के 19,600 से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि 193 मरीजों की मौत हुई।

विस्तार

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का फैलाव काफी तेजी से हो रहा है। ईरान में महामारी की चौथी लहर बेकाबू हो गई है। बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने  शनिवार से 10 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है। सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी।

250 शहरों में रेड जोन का एलान

ईरान के कोरोना वायरस कार्यबल ने ‘रेड जोन’ घोषित किए गए शहरों की अधिकतर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही कार्यालयों में एक तिहाई कर्मचारियों की उपस्थिति के आदेश दिए हैं। राजधानी तेहरान और देश के 250 अन्य शहरों एवं नगरों को ‘रेड जोन’ घोषित किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इन स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमण की दर अधिक है। ऐसे में सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश का 85 फीसदी से अधिक हिस्सा संक्रमण के स्तर के अनुसार ‘रेड या ऑरेंज’ जोन में है।

एक दिन में 19 हजार से ज्यादा केस

अधिकारियों ने कहा कि पारसी नववर्ष नवरोज के चलते दो सप्ताह तक चले उत्सवों के कारण बाजारों में भारी भीड़ देखी गई और सरकारी स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन कर समारोह आयोजित किए गए, जिसके बाद कोरोना के मामले में भारी इजाफा हुआ।  उन्होंने कहा कि सभी पार्क, रेस्तरां, बेकरी, ब्यूटी पार्लर और मॉल भी लॉकडाउन के दायरे में आएंगे। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को देश में संक्रमण के 19,600 से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि 193 मरीजों की मौत हुई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
Entertainment

पांच खबरेंः एसएस राजामौली के पिता को हुए कोरोना और सोशल मीडिया से दूर हुए अमित साध

16
videsh

डब्ल्यूएचओ की चीन को क्लीन चिट: वैज्ञानिक बोले- पता लगाएं कहां से आया कोरोना वायरस

16
Entertainment

पांच खबरेंः गैर फिल्मी गानों पर सेंसर की मांग और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट चैत्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

16
Sports

एशियन गेम्स स्वर्ण विजेता अजय ठाकुर पर लगा प्रतिबंध, नाडा से ऐसी सजा भुगतने वाले पहले एथलीट

16
Desh

Corona in India: डरा रहे हैं कोरोना के बढ़ते मामले, मुंबई के दादर बाजार में उमड़ी भीड़

16
Desh

विदेश मंत्रालय ने कहा: भारत से रूस का रिश्ता गहरा, दूसरे देशों से रिश्ते का असर नहीं

15
Entertainment

जान्हवी कपूर ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, ऐसे-ऐसे कमेंट से ट्रोल करने लगे यूजर्स

14
Astrology

Shadi Shubh Muhurat 2021: अप्रैल माह में इस दिन से शुरू हो जाएंगी शादियां, जानें तारीख

14
Entertainment

मालदीव में वैकेशन का लुत्फ उठा रही हैं जान्हवी कपूर, बोल्ड अंदाज में शेयर कीं तस्वीरें

14
Desh

किल्लत: हर्षवर्धन बोले- टीके की कमी का सवाल क्यों उठ रहा है? डर फैलाने का काम हो बंद

14
videsh

खुशखबरी : भारतीय डॉक्टरों-नर्सों को होगा फायदा, ब्रिटेन ने शुल्क मुक्त वीजा एक साल बढ़ाया

To Top
%d bloggers like this: