ख़बर सुनें
आशीष ने अपने चैनल की शुरुआत वर्ष 2014 में एक वीडियो ‘तू मेरे बाप को जानता नहीं है’ से की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उसके बाद आशीष लोगों को पसंद आने लगे थे। तभी से उनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ना शुरू हुए और अब बढ़ते बढ़ते हैं उनकी संख्या दो करोड़ हो चुकी है। आशीष एक अच्छे कलाकार हैं जो एक वेब सीरीज ‘क्लास ऑफ 2017’ में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा पिछले साल रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म ‘मेन इन ब्लैक- इंटरनेशनल’ में भी उनकी एक हल्की सी झलक दिखाई दी थी।
दो करोड़ सब्सक्राइबर जुटाने के बाद आशीष अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं, ‘यह मेरे लिए सबसे बड़ा और भावुक क्षण है। मैंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत ‘अब जाने दे आशु’ से की थी। लेकिन, अब मैं ‘अब जाने नहीं देगा आशु’ तक पहुंच गया हूं। और यह सब मेरे प्रशंसकों की वजह से ही संभव हो सका है। मैं और मेरी पूरी टीम इस समय खुशी के मारे पागल हो गए हैं। मैं व्यक्तिगत तौर पर यह महसूस कर रहा हूं कि यह छह साल मैंने अपने प्रशंसकों के साथ ही बड़े होते हुए गुजारे हैं। जो आज हम हैं, वह हमें हमारे प्रशंसकों ने ही बनाया है। उनके लिए सिर्फ धन्यवाद कहना काफी नहीं होगा। मुझे आशा है कि आगे भी वह हमें इसी तरह अपना समर्थन और प्यार देते रहेंगे।’
आमिर खान के पुराने बयान पर कंगना रनौत ने घेरा, बोलीं- ये तो कट्टरपंथी है
