स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 24 Feb 2022 10:38 PM IST
सार
फाइनल मडगांव के पीजेएन स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पिछले साल नवंबर में शुरू हुई इस फुटबॉल लीग का समापन भी होगा।
इंडियन सुपर लीग
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2021-22 सत्र का 20 मार्च को गोवा में जब फाइनल खेला जाएगा तो पिछले दो साल में पहली बार इस फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में दर्शकों की उपस्थिति देखने को मिलेगी।
फाइनल मडगांव के पीजेएन स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पिछले साल नवंबर में शुरू हुई इस फुटबॉल लीग का समापन भी होगा। राज्य सरकार के 23 जनवरी को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी जाएगी।
इसका मतलब है कि फाइनल में लगभग 9,500 दर्शक ही उपस्थित रहेंगे। आईएसएल के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) इस बारे में स्थानीय अधिकारियों के साथ बात कर रहा है।