स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गोवा
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 20 Nov 2021 07:33 AM IST
ख़बर सुनें
हुगो बौमौस के दो गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के उद्घाटन मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से पराजित कर जीत के साथ आगाज किया।
एटीके मोहन बागान के लिए बौमौस (तीसरे, 39वें मिनट) और लिस्टन कोलासो (50वें मिनट) और रॉय कृष्णा (27वें मिनट) ने गोल किए। केरल ब्लास्टर्स की तरफ से साहल अब्दुल समद (24वें मिनट) और जोर्गे डायज (69वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।