Tech

अलर्ट: इन लोगों के फोन में नवंबर से नहीं चलेगा WhatsApp, यहां देखें पूरी लिस्ट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 27 Sep 2021 02:42 PM IST

सार

जिन फोन में WhatsApp का सपोर्ट बंद होने वाला है उनमें एंड्रॉयड, आईओएस और KaiOS डिवाइस शामिल हैं। जिन एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद होने वाला है उनमें Android 4.0.4 और इससे पुराने का वर्जन का नाम शामिल हैं। इस वक्त बाजार में एंड्रॉयड 12 वाले फोन मौजूद हैं।

ख़बर सुनें

व्हाट्सएप प्राइवेसी और सेफ्टी को लेकर लगातार अपडेट जारी करता रहता है। जितने भी सिक्योरिटी को लेकर दिक्कतें होती हैं, उनमें से अधिकतर मामलों में पुराना वर्जन ही जिम्मेदार होता है। WhatsApp भी हर साल इस तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछ वर्जन वर्जन वाले फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। WhatsApp के कुछ यूजर्स एक नवंबर 2021 से अपने फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में…

जिन फोन में WhatsApp का सपोर्ट बंद होने वाला है उनमें एंड्रॉयड, आईओएस और KaiOS डिवाइस शामिल हैं। जिन एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद होने वाला है उनमें Android 4.0.4 और इससे पुराने का वर्जन का नाम शामिल हैं। इस वक्त बाजार में एंड्रॉयड 12 वाले फोन मौजूद हैं।

Android डिवाइस
यदि आपके पास कोई पुराना फोन है जिसमें एंड्रॉयड वर्जन 4.0.4 है तो आपके फोन में 1 नवंबर के बाद व्हाट्सएप नहीं चलेगा। इस लिस्ट में Samsung Galaxy SII, Galaxy S3 mini, Optimus L5 Dual, Optimus L4 II Dual, Optimus F7, Optimus F5 जैसे स्मार्टफोन के नाम शामिल हैं।

iOS डिवाइस
आईओएस की बात करें तो iOS 10 और इससे ऊपर के सभी वर्जन में व्हाट्सएप काम करेगा। यदि किसी के पास ऐसा आईफोन है जिसमें आईओएस 9 है तो उसमें 1 नवंबर से व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। इस लिस्ट में iPhone 6S, iPhone 6S Plus, Apple iPhone SE 1 आदि शामिल हैं।

KaiOS डिवाइस
आपको पता ही है कि जियो फोन और जियो फोन 2 के अलावा नोकिया के भी कई फोन में KaiOS दिया गया है। इनमें से जिन फोन में KaiOS 2.5.0 है या इससे ऊपर का वर्जन है उनमें व्हाट्सएप सपोर्ट करेगा। JioPhone और JioPhone 2 में व्हाट्सएप का सपोर्ट मिलता रहेगा।

विस्तार

व्हाट्सएप प्राइवेसी और सेफ्टी को लेकर लगातार अपडेट जारी करता रहता है। जितने भी सिक्योरिटी को लेकर दिक्कतें होती हैं, उनमें से अधिकतर मामलों में पुराना वर्जन ही जिम्मेदार होता है। WhatsApp भी हर साल इस तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछ वर्जन वर्जन वाले फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। WhatsApp के कुछ यूजर्स एक नवंबर 2021 से अपने फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में…

जिन फोन में WhatsApp का सपोर्ट बंद होने वाला है उनमें एंड्रॉयड, आईओएस और KaiOS डिवाइस शामिल हैं। जिन एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद होने वाला है उनमें Android 4.0.4 और इससे पुराने का वर्जन का नाम शामिल हैं। इस वक्त बाजार में एंड्रॉयड 12 वाले फोन मौजूद हैं।

Android डिवाइस

यदि आपके पास कोई पुराना फोन है जिसमें एंड्रॉयड वर्जन 4.0.4 है तो आपके फोन में 1 नवंबर के बाद व्हाट्सएप नहीं चलेगा। इस लिस्ट में Samsung Galaxy SII, Galaxy S3 mini, Optimus L5 Dual, Optimus L4 II Dual, Optimus F7, Optimus F5 जैसे स्मार्टफोन के नाम शामिल हैं।

iOS डिवाइस

आईओएस की बात करें तो iOS 10 और इससे ऊपर के सभी वर्जन में व्हाट्सएप काम करेगा। यदि किसी के पास ऐसा आईफोन है जिसमें आईओएस 9 है तो उसमें 1 नवंबर से व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। इस लिस्ट में iPhone 6S, iPhone 6S Plus, Apple iPhone SE 1 आदि शामिल हैं।

KaiOS डिवाइस

आपको पता ही है कि जियो फोन और जियो फोन 2 के अलावा नोकिया के भी कई फोन में KaiOS दिया गया है। इनमें से जिन फोन में KaiOS 2.5.0 है या इससे ऊपर का वर्जन है उनमें व्हाट्सएप सपोर्ट करेगा। JioPhone और JioPhone 2 में व्हाट्सएप का सपोर्ट मिलता रहेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: