वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 01 Dec 2021 01:24 AM IST
सार
एम्मा ऐसपुरो ने जज से दया दिखाने को कहा। उसने कहा कि मैं आज किसी को नुकसान पहुंचाने लिए खेद व्यक्त करती हूं।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिका में कोर्ट ने मंगलवार को सिनालोआ ड्रग कार्टेल की मदद करने के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में कैद मैक्सिको के ड्रग सरगना जोकिन एल चापो गुजमैन की पत्नी एम्मा कोरोनेल ऐसपुरो को तीन साल जेल की सजा सुनाई है।
वाशिंगटन में एक संघीय अदालत में सजा सुनाए जाने से पहले एम्मा ऐसपुरो ने जज से दया दिखाने को कहा। उसने कहा कि मैं आज किसी को नुकसान पहुंचाने लिए खेद व्यक्त करती हूं। और मैं आपसे और इस देश के सभी नागरिकों से मुझे क्षमा करने की मांग करती हूं।
ऐसपुरो ने कहा कि उसे डर है कि जज उसे माफ करने में दिक्तत हो सकती है क्योंकि वह गुजमैन की पत्नी हैं। उसने कहा कि शायद इसी वजह से आपको लगता है कि आपको मुझ पर और सख्त होने की जरूरत है, लेकिन मैं प्रार्थना करती हूं कि आप ऐसा न करें।
