वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 19 Nov 2021 12:40 AM IST
सार
फाइजर कोविड-19 एंटीवायरल दवा को ‘पैक्सलोविड’ के नाम से बाजार में उतारेगी। कंपनी ने इसके आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। यह दवा कोविड के मरीजों पर 89 फीसदी प्रभावी पाई गई है।
जैव प्रौद्योगिकी कंपनी फाइजर ने गुरुवार को कहा कि उसने अमेरिका के साथ कोविड-19 एंटीवायरल ड्रग के लिए 5.29 अरब डॉलर (करीब 393 अरब रुपये) का करार किया है। समझौते के तहत दवा के एक करोड़ खुराक की आपूर्ति अमेरिका को की जाएगी।
अमेरिका, मेर्क कंपनी के साथ भी कोविड-19 एंटीवायरल गोलियों के लिए करार कर चुका है। फाइजर की गोलियों की पूरी खुराक महज 530 डॉलर में उपलब्ध है, जबकि मेर्क ने इसकी कीमत 700 डॉलर तय की है।
89 फीसदी प्रभावी पाई गई है दवा
फाइजर कोविड-19 एंटीवायरल दवा को ‘पैक्सलोविड’ के नाम से बाजार में उतारेगी। कंपनी ने इसके आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। यह दवा कोविड के मरीजों पर 89 फीसदी प्रभावी पाई गई है।
वहीं, एंगलो-स्वीडन कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दावा किया है कि उसकी कोविड वैक्सीन एजेडी7442 छह महीने तक 83 फीसदी तक प्रभावी रहती है। कंपनी ने एक हालिया अध्ययन के हवाले से कहा है कि शुरुआती लक्षणों के तीन दिन के भीतर अगर वैक्सीन लगा दी गई तो मरीज की जान का खतरा 88 फीसदी तक कम हो जाता है।
ईयू कर रही कोविड के इलाज के लिए नई दवा का मूल्यांकन
यूरोपीय यूनियन के औषधि प्राधिकार ने कहा है कि वह कोविड-19 के इलाज के लिए एक ऐसी दवा का मूल्यांकन कर रहा है, जिसके इस्तेमाल से बीमारी के गंभीर लक्षण होने के बावजूद मरीज को अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेरिकी कंपनी वीर बायोटेक्नोलॉजी व ब्रिटेन की ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की जेवुडी नामक दवा कथित मोनोक्लोनल एंटीबाडी उपचार है और संक्रमण से लड़ने में मदद करती है।
विस्तार
जैव प्रौद्योगिकी कंपनी फाइजर ने गुरुवार को कहा कि उसने अमेरिका के साथ कोविड-19 एंटीवायरल ड्रग के लिए 5.29 अरब डॉलर (करीब 393 अरब रुपये) का करार किया है। समझौते के तहत दवा के एक करोड़ खुराक की आपूर्ति अमेरिका को की जाएगी।
अमेरिका, मेर्क कंपनी के साथ भी कोविड-19 एंटीवायरल गोलियों के लिए करार कर चुका है। फाइजर की गोलियों की पूरी खुराक महज 530 डॉलर में उपलब्ध है, जबकि मेर्क ने इसकी कीमत 700 डॉलर तय की है।
89 फीसदी प्रभावी पाई गई है दवा
फाइजर कोविड-19 एंटीवायरल दवा को ‘पैक्सलोविड’ के नाम से बाजार में उतारेगी। कंपनी ने इसके आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। यह दवा कोविड के मरीजों पर 89 फीसदी प्रभावी पाई गई है।
वहीं, एंगलो-स्वीडन कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दावा किया है कि उसकी कोविड वैक्सीन एजेडी7442 छह महीने तक 83 फीसदी तक प्रभावी रहती है। कंपनी ने एक हालिया अध्ययन के हवाले से कहा है कि शुरुआती लक्षणों के तीन दिन के भीतर अगर वैक्सीन लगा दी गई तो मरीज की जान का खतरा 88 फीसदी तक कम हो जाता है।
ईयू कर रही कोविड के इलाज के लिए नई दवा का मूल्यांकन
यूरोपीय यूनियन के औषधि प्राधिकार ने कहा है कि वह कोविड-19 के इलाज के लिए एक ऐसी दवा का मूल्यांकन कर रहा है, जिसके इस्तेमाल से बीमारी के गंभीर लक्षण होने के बावजूद मरीज को अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेरिकी कंपनी वीर बायोटेक्नोलॉजी व ब्रिटेन की ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की जेवुडी नामक दवा कथित मोनोक्लोनल एंटीबाडी उपचार है और संक्रमण से लड़ने में मदद करती है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
corona vaccine, coronavirus, coronavirus world updates, covid 19, covid 19 pills, drugmaker pfizer, european union, pfizer, pfizer covid 19 pills, pfizer news, pfizer vaccine, World Hindi News, World News in Hindi, कोरोना के लिए फाइजर की दवा, फाइजर की दवा, फाइजर व अमेरिका के बीच करार
-
फ्रांस : इंटरपोल के पूर्व प्रमुख मेंग होगवेई की पत्नी ने कहा- राक्षस है चीन सरकार जो अपने ही बच्चों को खा जाती है
-
अमेरिका : भाजपा नेता राम माधव ने कहा- आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए है सिर दर्द
-