एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 30 Sep 2021 01:35 AM IST
सार
यह मामला अप्रैल 2017 को सामने आया था। ‘द डेट्रॉयट न्यूज’ की खबर के मुताबिक डॉ. जुमना नागरवाला ने मिनेसोटा की सात वर्षीय दो बच्चियों का अवैध रूप से खतना करने के इरादे से यात्रा करने की साजिश रचने का आरोप खारिज करने का अनुरोध किया था।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने बच्चियों का खतना करने की आरोपी भारतीय मूल की एक चिकित्सक डॉ. जमुन नागरवाला के खिलाफ नए आरोप खारिज कर दिए हैं। अमेरिका में अपनी तरह का यह पहला मामला माना जा रहा है। यह मामला अप्रैल 2017 को सामने आया था, जब नागरवाला को गिरफ्तार किया गया और उन पर एक साजिश का आरोप लगाया गया।
‘द डेट्रॉयट न्यूज’ की खबर के मुताबिक डॉ. जुमना नागरवाला ने मिनेसोटा की सात वर्षीय दो बच्चियों का अवैध रूप से खतना करने के इरादे से यात्रा करने की साजिश रचने का आरोप खारिज करने का अनुरोध किया था। दोनों बच्चियों को मेट्रो डेट्रॉयट लाया गया और अभियोजन ने इसे (खतना को) अवैध रूप से किया गया कार्य बताया।
न्यायाधीश ने कहा, यह एक प्रतिशोधी अभियोजन जैसा मामला
न्यायाधीश बर्नार्ड फ्रेडमैन ने मामले में दायर चौथे अभियोग को खारिज करते हुए कहा कि यह एक प्रतिशोधी अभियोजन जैसा है। डॉ. नागरवाला पर डेट्रायट के उपनगरीय क्लीनिक में नौ बच्चियों का खतना करने का आरोप है। हालांकि, उन्होंने ऐसा कोई अपराध करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ धार्मिक रिवाज निभा रही थीं। जिन लड़कियों का खतना किया गया वे इलिनॉय, मिशिगन और मिनेसोटा की थीं।
विस्तार
अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने बच्चियों का खतना करने की आरोपी भारतीय मूल की एक चिकित्सक डॉ. जमुन नागरवाला के खिलाफ नए आरोप खारिज कर दिए हैं। अमेरिका में अपनी तरह का यह पहला मामला माना जा रहा है। यह मामला अप्रैल 2017 को सामने आया था, जब नागरवाला को गिरफ्तार किया गया और उन पर एक साजिश का आरोप लगाया गया।
‘द डेट्रॉयट न्यूज’ की खबर के मुताबिक डॉ. जुमना नागरवाला ने मिनेसोटा की सात वर्षीय दो बच्चियों का अवैध रूप से खतना करने के इरादे से यात्रा करने की साजिश रचने का आरोप खारिज करने का अनुरोध किया था। दोनों बच्चियों को मेट्रो डेट्रॉयट लाया गया और अभियोजन ने इसे (खतना को) अवैध रूप से किया गया कार्य बताया।
न्यायाधीश ने कहा, यह एक प्रतिशोधी अभियोजन जैसा मामला
न्यायाधीश बर्नार्ड फ्रेडमैन ने मामले में दायर चौथे अभियोग को खारिज करते हुए कहा कि यह एक प्रतिशोधी अभियोजन जैसा है। डॉ. नागरवाला पर डेट्रायट के उपनगरीय क्लीनिक में नौ बच्चियों का खतना करने का आरोप है। हालांकि, उन्होंने ऐसा कोई अपराध करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ धार्मिक रिवाज निभा रही थीं। जिन लड़कियों का खतना किया गया वे इलिनॉय, मिशिगन और मिनेसोटा की थीं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
फ्रांस : सरकार इस्लामी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले कट्टरपंथी गुटों और मस्जिदों पर करेगी कार्रवाई
-
एलान: फूमियो किशिदा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री, वैक्सीन मंत्री तारो कोनो को मिली हार
-
सीरिया: आतंकी संगठनों के फिर मजबूत होने पर भारत ने जताई चिंता, कहा- गलत असर डालने से बचें बाहरी ताकतें