भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन
– फोटो : Facebook
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
रॉब पोर्टमैन, सुसान कॉलिन्स और मिट रोमनी उतरे विरोध में
बता दें कि भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन ने 1,000 से ज्यादा ट्वीट सीनेट में सुनवाई प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही हटा दिए थे और उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपने नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान इन टिप्पणियों के लिए सीनेटरों से माफी भी मांग ली थी।
रिपब्लिक सांसद रॉब पोर्टमैन ने सुनवाई प्रक्रिया के दौरान टंडन के खिलाफ मतदान करने की घोषणा की। वहीं दो अन्य सांसदों सुसान कॉलिन्स और मिट रोमनी ने उनके खिलाफ मतदान करने की घोषणा की है।
पोर्टमैन का आरोप है कि टंडन का जो रवैया रहा है उनके मद्देनजर वह अपनी भूमिका में दोनों पार्टियों के साथ मिलकर काम नहीं कर पाएंगी। कॉलिन्स ने कहा, टंडन के पास न तो अनुभव है और न ही उनका स्वभाव यहां काम करने के लिए उचित है। रोमनी ने भी कहा, सोशल मीडिया पर टिप्पणियों की वजह से वह नीरा का विरोध करेंगे।
व्हाइट हाउस नीरा के साथ
इस विरोध के बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों से संपर्क कर रहा है ताकि टंडन के नाम की पुष्टि हो सके। व्हाइट हाउस प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, हम किसी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं और हमारी कोशिश न केवल रिपब्लिकन सांसदों से संपर्क की है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि जिन डेमोक्रेट सांसदों के पास सवाल हैं और चिंताएं हैं, उनका भी जवाब दिया जाए।
